हिन्द-प्रशांत क्षेत्र में सामान्य लक्ष्यों को साक्षा करने वाले देशों के साथ मिलकर करेंगे काम: क्वाड

Khoji NCR
2021-03-14 08:34:46

वाशिंगटन, । एक स्वतंत्र और सुरक्षित हिन्द-प्रशांत क्षेत्र के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए, क्वाड देशों के नेताओं- भारत, ऑस्ट्रेलिया, जापान और संयुक्त राज्य अमेरिका ने अन्य देशों के

ाथ काम करने का संकल्प लिया है, जो इस क्षेत्र में सामान्य लक्ष्यों को साझा करें और यह सुनिश्चित करें कि 2022 तक पूरे क्षेत्र में कोविड-19 के टीके लगाए जाएं। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन और जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा द्वारा वाशिंगटन पोस्ट के लिए संयुक्त रूप से लिखे गए एक लेख में कहा गया है कि क्वाड का गठन संकट के समय में हुआ था। 2017 में हिंद प्रशांत क्षेत्र में चीन के आक्रामक व्यवहार पर लगाम लगाने के लिए क्वाड बनाया गया था। क्वाड के चार नेताओं ने वाशिंगटन पोस्ट के लिए लिखा, 'अब, हिन्द-प्रशांत के इस नए युग में हमें फिर से एक इस क्षेत्र के लिए एक साथ काम करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इस पृष्ठभूमि के खिलाफ, हम एक हिन्द-प्रशांत क्षेत्र के लिए एक साझा विजन पर फिर से विचार कर रहे हैं, जो मुक्त, खुला, लचीला और समावेशी है। हम यह सुनिश्चित करने के लिए प्रयास कर रहे हैं कि हिन्द-प्रशांत सुलभ और गतिशील हो और अंतरराष्ट्रीय कानून और सिद्धांतों द्वारा संचालित है। कोरोना महामारी को समाप्त करने में मदद करने के लिए भारत, ऑस्ट्रेलिया, जापान और संयुक्त राज्य अमेरिका ने सुरक्षित, सुलभ और प्रभावी टीकों के उत्पादन में विस्तार और तेजी लाने का वादा किया। नेताओँ ने लिखा, 'हमरा मकसद यह सुनिश्चित करना होगा कि 2022 में पूरे भारत-प्रशांत क्षेत्र में कोराना टीके लगाए जाएं। हम अपनी वैज्ञानिक प्रतिभा, वित्तपोषण, उत्पादक क्षमता और वैश्विक-स्वास्थ्य साझेदारी के लंबे इतिहास को जीवन-रक्षा की आपूर्ति को बढ़ाने के लिए संयोजित करेंगे। क्वाड एक रणनीतिक फोरम है जिसमें भारत, जापान, ऑस्ट्रेलिया और संयुक्त राज्य अमेरिका शामिल हैं। शुक्रवार को पीएम मोदी, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन, जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने पहले ऑनलाइन शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया। इस दौरान क्वाड नेताओं ने हिन्द-प्रशांत क्षेत्र में उभरती स्थिति पर भी चर्चा की और क्षेत्र में शांति एवं स्थिरता के लिये मिलकर काम करने का संकल्प व्यक्त किया।

Comments


Upcoming News