काठी किंग होटल पर फिरौती मांगने की नियत से फायर करने का एक आरोपी गिरफ्तार।

Khoji NCR
2021-03-13 11:12:47

जिला पुलिस ने काठी किंग होटल पर फिरौती मांगने की नियत से फायर करने के एक आरोपी को किया गिरफ्तार। अपराध अन्वेषण शाखा-1 ने काठी किंग होटल पर फिरौती मांगने की नियत से फायर करने के एक आरोपी मुकेश कु

मार पुत्र अमृत लाल वासी जाम्बा थाना निगदु को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र, श्री हिमांशु गर्ग ने दी। यह जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दिनांक 09 जनवरी 2021 को हरजीत सिंह पुत्र गुरनाम सिंह वासी चकजगातिया कुरुक्षेत्र ने थाना कृष्णा गेट पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि दिनांक 09 जनवरी 2021 को उसके होटल काठी किंग अमीन रोड के काऊंटर पर मैनेजर धीरज मौजुद था। शाम के समय एक लडका काले रंग का ट्रैक सुट पहने हुए होटल में आया और अन्दर आते ही उसने एक पर्ची मैनेजर धीरज के हाथ में पकडा दी। उसका मैनेजर दुसरे ग्राहक से बातचीत करने में व्यस्त था। जिसने वह पर्ची एक साईड में रख दी। पर्ची देकर वह लडका बाहर चला गया। उसके बाहर जाने के 2/3 मिनट बाद ही उसको फायर की आवाज सुनाई दी। होटल के मेन गेट के शीशे पर नामपता नामालुम लडकों ने करीब 4/5 गोलियां फायर की। गोली लगने से शीशे का दरवाजा टुट गया। उसने देखा कि होटल के बाहर दो लडके वारदात करने के बाद मोटरसाईकिल पर सवार होकर गोल बैंक चौक की तरफ भाग गए । मोटरसाईकिल पर पीछे बैठे लडके ने सफेद अपर व पेन्ट पहनी हुई थी। उनके जाने के बाद उस लडके द्वारा दी गई कागज की पढी। जिसमें हिन्दी में लिखा हुआ है “ या तो पैसे पहुचा दे वर्ना अंजाम बुरा होगा । अभी तो सिर्फ ट्रेलर है “ अकुंश कमालपुर । जिसकी शिकायत पर थाना कृष्णा गेट में मामला दर्ज करके जांच सहायक उप निरीक्षक शमशेर सिंह को सौंपी गई। उसके बाद मामले की जांच अपराध अन्वेषण शाखा-1 को सौंपी गई। अपराध अन्वेषण शाखा-1 की टीम आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही थी। अपराध अन्वेषण शाखा-1 के प्रभारी निरीक्षक जसपाल सिंह ढिल्लों के मार्ग-निर्देश में सहायक उप निरीक्षक सुन्दरपाल, हवलदार शमशेर सिंह, सुरेन्द्र सिंह व सिपाही प्रिंस की टीम ने दिनांक 12 मार्च 2021 को मामले में एक आरोपी मुकेश कुमार पुत्र अमृत लाल वासी जाम्बा थाना निगदु को गिरफ्तार कर लिया। जिसको अदालत में पेश करके 04 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है। आरोपी ने पुलिस की पुछताछ पर स्वीकार किया कि उसने अपने एक अन्य साथी शुभम के साथ मिलकर काठी किंग होटल पर फिरौती के लिए फायर किये थे। जिस वारदात को उसने अंकुश कमालपुर के कहने से अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया था। जिसको थाना लालडु पंजाब पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया था। वारदात में प्रयोग 02 पिस्टल, उसके साथ अन्य 02 पिस्टल, 04 मैगजीन व 24 जिन्दा रौंद को बरामद किये थे। आरोपी ने पुलिस की पुछताछ पर बताया कि वह अंकुश कमालपुर की गैंग के लिए काम करते हैं। अंकुश इस समय जेल में बन्द है। आरोपी ने यह भी स्वीकार किया है कि उन्होंने वर्ष 2019 में थाना बुटाना के एरिया से एक करेटा कार छिनी थी। इसके इलावा उन्होंने नया बस अड्डा करनाल पर यमुनानगर पुलिस की हिरासत से एक विचाराधीन आरोपी को हथियार के बल पर छुडवाया था। आरोपी ने यह भी स्वीकार किया कि वह करीब ढाई साल तक जेल से फरार होकर जयपुर व मौहाली में छिप कर रहा है। आरोपी के अन्य साथियों की गिरफ्तारी उपरान्त अन्य वारदातों का खुलासा होने की संभावना है। मुख्य आरोपी अंकुश कमालपुर को भी शीघ्र ही प्रोडक्शन वारंट पर लेकर जांच की जाएगी।

Comments


Upcoming News