सोहना,(उमेश गुप्ता): मुखबिर खास से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने एक स्थान पर छापेमारी कर नकली उत्पाद बनाने वाली फैक्टरी का ना केवल भांड़ाफोड़ किया है बल्कि काफी मात्रा में हार्पिक व लाइजोल बर
मद किए है। साथ ही मौके से फैक्टरी संचालक को भी गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है। जिसका नाम पूरण तिवारी बताया गया है। मौके से इन उत्पादों के स्टीकर भी वहां पड़े मिले है। छापेमारी के दौरान सामने आया कि खाली बोतलों में इन नकली उत्पादों को भरा जा रहा था। पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ चल रही है। जिसे पुलिस जल्द अदालत में पेश करेगी। एसीपी क्राईम प्रीतपाल सिंह सांगवान के अनुसार सुरेश कौशिक मूल निवासी गांव अमरहेड़ी, जिला जींद ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि वह चेक आईपी श्री सोल्युशन प्राइवेट लिमिटेड में कार्यरत है। उनकी कंपनी को रैंक किट बेकिसर इंडिया ने अपने उत्पादों की सुरक्षा की जिम्मेदारी दे रखी है। उनको काफी समय से सूचना मिल रही थी कि गांव गढ़ीगोपालपुर में हारपिक व लाइजोल के नकली उत्पाद धडल्ले से बनाए जा रहे है। जब उन्होने अपने स्तर पर इस बात की जांच-पड़ताल की तो शिकायत में सच्चाई मिली। जिस पर उन्होने पुलिस में शिकायत देकर नकली उत्पाद बनाने वाली फैक्टरी पर छापेमारी की गुहार लगाई। सूचना को सही मान पुलिस की एक छापामार टीम गठित की गई, जो उपरोक्त के साथ बताए गए स्थान पर पहुंची और वहां एक गोदाम में छापेमारी की तो छापेमारी के दौरान सामने आया कि इस गोदाम से नकली उत्पाद बनाने की फैक्टरी संचालित हो रही है। जब पुलिस अधिकारियों ने गोदाम की तलाशी ली तो पता चला कि वहां पर भारी मात्रा में नकली हारपिक व लाइजोल के उत्पाद मौजूद है। इसके अलावा इन उत्पादों के स्टीकर व खाली बोतलें भी वहां बरामद हुई। खाली बोतलों में इन स्टीकरों को चिपका कर नकली उत्पादों को बोतलों में भरने का काम हो रहा था। पुलिस ने मौके से एक आरोपी को पकड़ा है, जो इस फैक्टरी का संचालक बताया गया है।
Comments