सोहना,(उमेश गुप्ता): भाजपा के वरिष्ठ क्षेत्रीय नेता और मोदी स्पोर्ट संगठन स्वच्छ अभियान के राज्य प्रमुख चौधरी जगदीश अंबावता बैरमपुर ने मुख्यमंत्री मनोहरलाल सरकार द्वारा राज्य की हर पंजीकृत
गौशाला में खपत होने वाली बिजली पर मात्र 2 रुपए प्रति यूनिट की दर से बिजली बिल लिए जाने का स्वागत किया है लेकिन साथ ही मुख्यमंत्री और गौसेवा आयोग से आग्रह किया है कि राज्य में जितनी भी गौशालाएं किन्ही भी कारणों से अभी तक हरियाणा गौसेवा आयोग में पंजीकृत नही हो पाई है, उन्हे इस सुविधा का लाभ दिया जाए। जिससे अपंजीकृत गौशाला संचालकों को आर्थिक रूप से राहत मिलेगी और गौशालाओं का संचालन और अच्छे तरीके से हो सकेगा। उन्होने बताया कि राज्य में 620 पंजीकृत गौशालाएं है, जिनमें से ज्यादातर आर्थिक संकट से जूझ रही है जबकि अपंजीकृत गौशालाओं की स्थिति और भी दयनीय है। ऐसे में जरूरी है कि अपंजीकृत गौशालाओं को आर्थिक संकट से उबारने के लिए सरकार उन्हे आत्मनिर्भर बनाने के लिए अहम कदम उठाए। भाजपा के वरिष्ठ क्षेत्रीय नेता और मोदी स्पोर्ट संगठन स्वच्छ अभियान के राज्य प्रमुख चौधरी जगदीश अंबावता बैरमपुर ने कहा कि प्रदेश में गौशालाओं को सस्ती दर पर बिजली उपलब्ध कराए जाने का बजट में प्रावधान बनाए जाने से गौशाला संचालक खासे खुश है क्योकि सरकार के लिए गए इस फैसले से गौशालाओं को आर्थिक मजबूती मिलेगी। पहले गौशालाओं में काफी राशि बिजली का बिल भरने में ही चली जाती थी क्योकि पहले गौशालाओं से बिजलीनिगम 6 रुपए प्रति यूनिट के हिसाब से खपत की गई बिजली की एवज में दाम वसूलता था, जो अब 2 रुपए प्रति यूनिट किए जाने से मात्र एक तिहाई रह जाएगा और बिजली बिल से बचत होने वाली यह धनराशि अब गौमाता के कल्याण पर अच्छे से खर्च हो सकेगी। भाजपा के वरिष्ठ क्षेत्रीय नेता और मोदी स्पोर्ट संगठन स्वच्छ अभियान के राज्य प्रमुख चौधरी जगदीश अंबावता बैरमपुर की माने तो राज्य में कई बड़ी गौशालाएं है, जिनका बिल 50 हजार रुपए या उससे भी अधिक आता है लेकिन अब गौशालाओं में खपत होने वाली बिजली यूनिट की दर 6 रुपए से घटाकर एकदम 2 रुपए किए जाने से ऐसी गौशालाओं को आर्थिक रूप से काफी मदद मिलेगी और बिजली के बिल में जाने वाली यह राशि अब गौधन के चारा, खल, बिनौला खरीदने में काम आएगी।
Comments