नरेगा में 93 लाख के कार्यो का मामला

Khoji NCR
2020-11-25 11:48:37

- जनहित कमेटी शिकरावा के सदस्यों और ग्रामीणों ने एसडीएम को दर्ज कराए ब्यान -नरेगा में काम किया नहीं और फर्जी खाता खोलकर सरपंच ने निकाल लाखों रूपये -नरेगा कार्य में काफी खामिया मिली हैं जिसकी ज

ांच की जा रही है-एसडीएम पुनहाना, कृष्ण आर्य उपमंडल के गांव शिकरावा में नरेगा तथा पंचायती विकास कार्यों में हुए घोटाले को लेकर मंगलवार को जनहित कमेटी और गांव के एक दर्जन मजदूरों ने एसडीएम के सामने अपने ब्यान दर्ज कराए। एसडीएम ने शिकायतकर्ताओं को भरोसा दिलाया कि मामले की जांच चल रही है जल्द ही उचित कार्रवाई की जाएगी। जनहित कमेटी शिकरावा के सदस्य वसीमुल्लाह, इरशाद, अब्बास, इस्तियाक और अरबाज ने बताया कि सरकार द्वारा गांव शिकरावा में नरेगा के तहत कार्य कराने के लिए करीब 93 लाख रूपये दिए है। गांव के सरपंच व अन्य अधिकारियो ने मिली भगत करके तथा फर्जी कार्य दिखाकर 93 लाख रूपये को खुर्द-बुर्द कर दिया है। जिसकी उन्होने तीन बार सीएम विंडो लगाई थी जो अधिकारियों ने सरपंच से मिली भगत करके उनको बंद करा दिया था। उन्होने आखरी सीएम विंडो में एसडीएम से जांच कराने की मांग की थी। जिसकी जांच पुन्हाना के एसडीएम कुलबीर सिंह कर रहे हैं। उन्होने बताया कि नरेगा के तहत सरकारी स्कूल में साड़े आठ लाख, कब्रिस्तान में 8 लाख तथा शमशान घाट में साडे पांच लाख रुपए का कार्य दिखाकर सारे पैसे निकाल लिए गए है। जबकि इन तीनों जगह पर न के बराबर कार्य भी नहीं कराया गया है। जबकि पैसा खाते से निकाल लिया गया है। उन्होने बताया कि गांव के नए तालाब की खुदाई पर 28 लाख रूपये तथा पुराने तालाब की चार दिवारी पर 8 लाख तथा अन्य कई कार्यों पर खर्च दिखाकर सारे पैसे निकाल कर गोलमाल कर दिया है। उनका आरोप है कि गांव में केवल दो तालाब है। सरपंच ने जिस तीसरे तालाब को खुदा दिखाया गया है वह फर्जी है मौके पर गांव में कोई तीसरा तालाब ही नहीं है। गांव शिकरावा निवासी जबरी और उसकी पत्नी खुर्शीदन का कहना है कि उन्होने गांव के नरेगा में किसी प्रकार का कोई काम नहीं किया उसके बावजूद भी सरपंच व उच्च अधिकारियों ने मिलकर हमारे आधार कार्ड का दुरुपयोग करके मेरा और मेरी पत्नी का जॉब कार्ड बनवाया और हमारा फर्जी बैंक अकाउंट खुलवाकर उसमें से करीब एक लाख 13 हजार रूपये निकालकर हड़प लिया है। वहीं गांव के सलमान पुत्र शहीद का कहना है उसने भी नरेगा में कोई काम नहीं किया और खाते से सरपंच ने बैंक अधिकारियों की मिलीभगत कर उसके खाते से 56720 निकाल लिए है। गांव के वाजिद ने बताया कि सरपंच ने उसके खाते से 28624 निकाल लिए जिसका उनको पता भी नहीं चला। क्या कहते हैं एसडीएम पुन्हाना के एसडीएम कुलबीर सिंह ढाका का कहना है कि नरेगा में हुऐ कार्य को लेकर आज गांव के कुछ लोगों ने अपने ब्यान दर्ज कराए है। जिनकी जांच की जा रही है। उन्होने कहा कि शिकायतकर्ताओं का कहना है कि उन्होने नरेगा में कोई कार्य नहीं किया और सरपंच ने बिना उनके हस्ताक्षर के खाते से पैसे निका

Comments


Upcoming News