नई दिल्ली, । ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर वेब सीरीज आर्या से डेब्यू करने वाली अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने हाल ही में सीरीज के दूसरे सीजन की घोषणा की थी। अब उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक फोट
शेयर कर सीरीज का प्रचार करना शुरू कर दिया है। फोटो में उनका गैंगस्टर लुक उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है। अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर लिखा, 'अपनी सभी लड़ाइयों को इस गेट के बाहर रखें, यदि आप उन्हें अंदर लाने की कोशिश करते हैं.... तो ये वॉर है।' #आर्या सीजन 2। उनके इस फोटो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। इस फोटो को अब तक (खबर लिखे जाने तक) 2 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। साथ ही कई बॉलीवुड कलाकार कमेंट कर उनके लुक की तारीफ कर रहे हैं। वहीं उनकी बड़ी बेटी रेनी ने फोटो पर कमेंट कर लिखा, ‘ठीक है, अरे क्या बता है। मैं इस फोटो को प्राप्त नहीं कर सकती हूं।’ अभिनेत्री फलक ने लिखा, ‘यू’ और फिर फायर के इमोजी कमेंट किए हैं। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपना एक फोटो शेयर किया था जिसमें उनकी आंखे और बिखरे हुए बाल नजर आ रहे थे। इस फोटो को शेयर कर उन्होंने लिखा, 'वो एक तूफान को आते हुए देखाती है.... आई ने में!! आर्या का सीजन 2 आ रहा है। आपकी इच्छा हमारे लिए आदेश है, आई लव यू गाइज! चलो ये करते हैं।' आर्या में सुष्मिता सेन ने एक डॉन की बेटी का किरदार निभा है, जिसमें वो अपने पति की मौत के बाद उसके व्यापार को संभालती हैं, व्यापार को संभालते वक्त उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस वेब सीरीज में सुष्मित सेन के अलावा चंद्रचूड़ सिंह, सिकंदर खेर, नमित दास, मनीष चौधरी, जयंत कृपलानी जैसे कलाकार भी अहम किरदार निभा रहे हैं। सीरीज का निर्देशन राम माधवानी ने किया है। बता दें कि सुष्मिता ने पांच साल बाद उन्होंने 'आर्या' से पिछले साल स्क्रीन पर वापसी की थी। इससे पहले उन्हें बंगाली फिल्म में नजर आईं थीं। वहीं बॉलीवुड में उनको आखिरी बार साल 2010 में आई फिल्म ‘नो प्रोब्लम’ में देखा गया था।
Comments