जल जीवन मिशन को लेकर बैठक आयोजित

Khoji NCR
2020-11-25 11:40:43

कृष्ण आर्य पुन्हाना में जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यालय में जल जीवन मिशन को लेकर बैठक आयोजित की गई जिसमें जल बचाने को लेकर जैसे कई अहम मुद्दो पर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता सलाहकार नरेन्द्र

भारद्वाज की गई। बैठक में मुख्य रूप से पंचकूला से आये विभाग के डायरेक्टर राजीव बातिश व पलवल के अधिक्षक अभियंता जगदीश जांगडा ने शिरकत की। इस दौरान सक्षम युवाओं को संबोधित करते हुये कहा कि राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को को जन जन तक पंहुचाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि हर घर को स्वच्छ पानी मिल सके इसके लिये पानी की बर्बादी को रोकने के लिये लोगों को जागरूक करें। इस मौके पर सहायक संगठन के खंड संयोजक संदीप शर्मा ने के सक्षम युवाओ से कहा कि हमें जल जीवन मिशन के तहत हर घर को नल से जल दे ताकि कोई भी घर बिना पानी के ना रहे। सरकार द्वारा दिये गये लक्ष्य को पूरी लगन और मेहनत के साथ पूरा करे। उन्होनें कहा कि बैठक का अहम मुद्दा राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जल जीवन मिशन की योजना के बारे में लोगों को जागरूक करना है। इस मुहित को गति देने के लिये सक्षम युवाओं की टीम गठित की गई है। जिसमें सर्वे के लिये गावों को तीन भागों मे बांटा गया है। उन्होंने कहा कि जिन गंावों में पीने के पानी की सुविधा नहीं है उस परिवार को जल जीवन मिशन के तहत नियमित आधार पर पर्याप्त मात्रा में निर्धारित गुणवत्ता वाला पेयजल नल के माध्यम से उपलब्ध कराये। इस मौके पर कनिष्ठ अभियंता गुरमेज मौहम्मद, आकिल, अभिषेक, मुफीद खान, सोहेल खान, आरिफ नीमका, साजिद, इरशाद, जिसान, असलम, राहिल, तारिफ आदि मौजूद रहे।

Comments


Upcoming News