पंचमुखी हनुमान मंदिर में मनाया गया महाशिवरात्रि पर्व।

Khoji NCR
2021-03-11 11:39:10

खोजी/सुभाष कोहली। कालका। बसंत विहार कालका स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व बड़े उत्साह व हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर मंदिर के पुजारी पं. राकेश चंद्र भट्ट शास्त्री ने

जानकारी देते हुए बताया कि सुबह 6 बजे से साढे 7 बजे तक रुद्रभिषेक, 8 बजे पंच पूजा व आरती, 9 बजे भोग, ततपश्चात 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक फल-प्रसाद वितरण का कार्यक्रम चला। पुजारी भट्ट ने बताया कि सुबह 6 बजे से ही कालोनी व आसपास के श्रद्धालु जलाभिषेक के लिए उमड़ पड़े और दोपहर 1 बजे तक श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। श्रद्धालुओं ने मंदिर में पहुंचकर भोले के आगे शीश नवाया, गंगाजल, बेलपत्र, भांग-धतूरा व फूल-फल भगवान शिव को अर्पित किए और पूजा अर्चना की। कालोनी की इंदु रानी ने अलग से अपने परिवार सहित शिवलिंग पर रुद्राभिषेक कर पूजा अर्चना की और सुख शांति की कामना की। इस मौके पर अनिल कुमार व निर्मला शर्मा धर्मपत्नी स्वर्गीय रोशन लाल शर्मा परिवार सहित उपस्थित थे।

Comments


Upcoming News