पूर्व विधायक चौ0 ज़ाकिर हुसैन लगातार पांचवी बार यासीन मेव डिग्री काॅलेज की गवर्निंग बाॅडी के निर्विरोध अध्यक्ष बनें

Khoji NCR
2020-11-25 11:20:20

साहून खांन नूंह आज यासीन मेव डिग्री काॅलेज, नूंह की गवर्निंग बाॅडी के चुनाव की प्रकिया संपन्न हुई जिसमें सभी सदस्यों द्वारा सर्वसम्मत्ति से लगातार पाँचवी बार पूर्व विधायक चौ0 ज़ाकिर हुसैन

ो निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। इससे पहले पूर्व विधायक चौ0 ज़ाकिर हुसैन काॅलेज की गवर्निंग बाॅडी के वर्ष 2008, 2011, 2014, 2017 के चुनाव में भी निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए थे। पिछले 2 महीने से गवर्निंग बाॅडी के चुनावों की प्रक्रिया चल रही थी, आज मेवात एजूकेशन बोर्ड के सभी सदस्यों की मौजूदगी में चुनाव प्रक्रिया संपन्न हुई जिसमें एक बार फिर से अध्यक्ष के रूप में पूर्व विधायक चौ0 ज़ाकिर हुसैन को चुना गया। उपाध्यक्ष एक बार फिर से श्री नसीर अहमद एडवोकेट सूडाका, महासचिव हाजी इसराईल रानीका व कोषाध्यक्ष के रूप में लाला वेद प्रकाश नूंह को चुना गया। आज सुबह से ही काॅलेज की गवर्निंग बाॅडी के चुनाव की प्रक्रिया चल रही थी। चुनाव में वी सी नोमिनी के रूप में गुरूग्राम विश्विद्यालय से डाॅ0 बदरूद्द्दीन जी ने शिरकत की तथा डी जी एच ई नोमिनी के रूप में श्री विनय सिंह, प्राचार्य गवर्नमेंट काॅलेज, रिठौज व रिटर्निग ऑफिसर डाॅ0 मौ0 खालिद ने शिरकत की। चुनाव प्रक्रिया तीनों ही वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में संपन्न हुआ तथा अध्यक्ष व बाकी पदों के लिए आखिरी फैसला सर्वसम्मति से वी सी ऑब्जर्वर डाॅ0 बदरूद्दीन जी ने सबको सुनाया। काॅलेज की गवर्निंग बाॅडी के नवनियुक्त अध्यक्ष व पूर्व विधायक चौ0 ज़ाकिर हुसैन ने इलाके व सभी सदस्यों का धन्यवाद करते हुए कहा कि वे सभी आभार व्यक्त करते हैं जिन्होंने पांचवी बार उन पर विश्वास जताते हुए सर्वसम्मति से गवर्निंग बाॅडी का अध्यक्ष चुना। उन्होंने विश्वास दिलाया कि इस बार क्षेत्र की शिक्षा के लिए काॅलेज की तरफ से और भी बेहतर उपाय किए जाएंगे। छात्र-छात्राओं के लिए आने वाले समय में शिक्षा में सुधार किए जाएंगे। छात्रों के लिए कुछ नए कोर्स लाने के लिए भी प्रयास किए जाएंगे। गुरूग्राम विश्वविद्यालय से वी सी ऑब्जर्वर डाॅ0 बदरूद्दीन जी ने कहा कि गवर्निंग बाॅडी के चुनाव में पूर्व विधायक चौ0 ज़ाकिर को एक बार फिर से निर्विरोध अध्यक्ष चुना जाना बड़े गर्व की बात है। उसे यासीन मेव डिग्री काॅलेज की गवर्निंग बाॅडी के चुनाव में चौथी बार आने का मौका मिला और हर बार ही यहाँ निर्विरोध अध्यक्ष व बाकि पदों पर निर्विरोध चुना गया जो अपने आप में बहुत ही सम्मान की बात है। इससे पूर्व मरहूम चौ0 तय्यब हुसैन को भी निर्विरोध कई बार अध्यक्ष चुना गया था। डी जी एच ई नोमिनी श्री विनय सिंह प्राचार्य गवर्नमेंट काॅलेज, रिठौज ने कहा कि उन्हें बहुत खुशी हुई कि इलाके के मौजिज लोगों ने गवर्निंग बाॅडी के चुनाव के लिए सर्वसम्मति से सभी पदों के लिए निर्विरोध चुना गया, जो बड़े गर्व की बात है। उन्होंने सभी सदस्यों से अपील की कि छात्र-छात्राओं की पढाई पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान दें और चौ0 ज़ाकिर हुसैन

Comments


Upcoming News