वेस्मैंट की दीवार के नीचे दबकर पति-पत्नी घायल, बडा हादसा टला

Khoji NCR
2020-11-25 10:48:56

डोरीलाल गोला ठेकेदार की लापरवाही के चलते बुधवार सुबह गौडोता रोड नई सब्जी मंडी के सामने खोदे जा रहे वेसमैंट की दीवार ढह जाने के कारण दो मजदूर दबकर घायल हो गए। दोनों मजदूर पति-पत्नी हैं। आसपास

े दुकानदारों की सहायता से दीवार के नीचे दबे मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और एक बडा हादसा होने से टल गया। दोनों मजदूरों को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया और थाना पुलिस को घटना से अवगत कराया गया। चिकित्सकों के अनुसार घायल पति-पत्नि की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। जानकारी के अनुसार गौडोता रोड नई सब्जी मंडी के सामने वेसमैंट की खुदाई चल रही है। बुधवार सुबह उस वेसमैंट में मध्यप्रदेश के गांव खुर्द चौबारा जिला टिकमगढ मध्यप्रदेश निवासी हरीचंद अपनी पत्नी लक्ष्मी के साथ वेस्मैंट में मिट्टी खुदाई का काम कर रहे थे। तभी अचानक एक दिन पहले निर्माणाधीन वेस्मैंट की दीवार ढह गई और वह पति-पत्नी मजदूर उस दीवार के नीचे दब गए। मजदूरों को दीवार के नीचे दबने की सूचना मिलते ही आसपास के दुकानदार घटनास्थल पर पहुंच गए। दुकानदारों ने कडी मसक्कत के बाद दीवार के नीचे दबे मजदूरों को बाहर निकाला और उन्हें उपचार के लिए निकट के अस्पताल में भेज दिया। ठेकेदार ने अपनी कमियों को छीपाते हुए तुरन्त जेसीबी मंगाकर ढहने वाली दीवार को वेस्मैंट की मिट्टी के नीचे ही दबा दिया। घटना की सूचना मिलते ही होडल थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। चिकित्सकों के अनुसार दोनों घायल पति-पत्नि की हालत नाजुक बनी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही होडल थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। खबर लिखे जाने तक पुलिस लापरवाही ठेकेदार बरतने वाले ठेकेदार के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं कर सकी है। मामले में थाना प्रभारी सुरेंद्र ङ्क्षसह राठी का कहना है कि सूचना मिलते ही उन्होंने तुरन्त पुलिसकर्मी अस्पताल के लिए रवाना कर दिए। उन्होंने बताया कि शिकायत मिलते ही कार्य में लापरवाही बरतने वालों ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

Comments


Upcoming News