अमेरिका: कैपिटल हिंसा से पहले बम लगाने वाले संदिग्ध का FBI ने जारी किया वीडियो

Khoji NCR
2021-03-10 09:01:07

वाशिंगटन, । अमेरिका के संसद भवन में 6 जनवरी को हुई भीषण हिंसा और दंगा करने के मामले में वांछित लोगों को लगातार गिरफ्तार किया जा रहा है। इस बीच संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) ने हिंसा से एक दिन पहले रि

पब्लिकन नेशनल कमेटी और डेमोक्रेटिक नेशनल कमेटी के मुख्यालय के बाहर दो पाइप बम लगाने वाले सख्श का वीडियो जारी किया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, हिंसा करने वाले संदिग्धों की तादात को देखते हुए एफबीआइ इनकी जानकारी देने वालों को 1 लाख डॉलर का इनाम दे रही है। एफबीआइ के वाशिंगटन कार्यालय के सहायक निदेशक स्टीवन डी’अंटूनो ने मंगलवार को कहा कि ये पाइप बम घातक उपकरण थे, जिन्हें विस्फोट किया जा सकता था। इससे गंभीर चोट या जान भी जा सकती है। उन्होंने कहा कि हमें इन पाइप बमों को रखने के लिए जिम्मेदार व्यक्ति की पहचान करने के लिए जनता की मदद की जरूरत है, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि वे खुद को या किसी और को नुकसान न पहुंचा पाए। एफबीआइ ने कहा कि बमों को 5 जनवरी की शाम 7.30 बजे से 8.30 बजे के बीच लगाया गया था। हाल ही में जारी किए गए वीडियो में कैपिटल से कुछ ब्लॉक दूर फुटपाथ पर संदिग्ध चलते हुए दिख रहा है। गौरतलब है कि अमेरिकी संसद भवन में ट्रंप के समर्थकों ने धावा बोल दिया था और हिंसा की थी, जिसमें पुलिस के एक अधिकारी तथा चार अन्य लोगों की मौत हो गई थी।

Comments


Upcoming News