नई दिल्ली, । बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र और दिग्गज अदाकारा हेमा मालिनी की बेटी एशा देओल फिल्म इंडस्ट्री का एक जाना माना नाम हैं। ईशा ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया। आज एशा भले की फिल्मों स
े दूर हैं लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी सक्रीय हैं। हाल ही में एशा ने अपनी मां हेमा मालिनी को उस वक्त सरप्राइज दिया जब वह टीवी के फेमस सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' के मंच पर बतौर गेस्ट बनकर पहुंची थीं। एशा का सरप्राइज देखकर मां हेमा की ही नहीं बल्कि वहां मौजूद सभी लोगों की आंखे नम हो गईं। हेमा मालिनी बीते हफ्ते 'इंडियन आइडल' के मंच पर बतौर गेस्ट बनकर पहुंची थीं। इस दौरान सभी कंटेस्टेंट ने उनकी फिल्मों के हिट गानों पर परफॉर्म किया। वहीं हेमा ने भी एक छोटा सा परफॉर्मेंस दिया। इसी बीच हेमा की बेटी एशा देओल का एक वीडियो दिखाया गया है। दरअसल, एशा ने हेमा के लिए बहुत प्यारा सा वीडियो रिकॉर्ड किया। जिसे देख उनकी मां अपने आंसू रोक नहीं पाईं। रिकॉर्ड वीडियो में आप देख सकते हैं कि एशा कहती हैं, 'जब मेरी शादी हो रही थी तो मुझे घर छोड़कर जाना था। वो दिन और समय मेरे लिए बहुत टफ मोमेंट था। मेरी विदाई हो रही थी और मम्मी एकदम स्ट्रॉन्ग थीं। लेकिन जब मैं गई, तब फ़ोन आया मम्मी का और वो जोर से रो रही थीं।' इसी वीडियो में एशा देओल आगे बताती हैं कि, ‘मैं आज बस ये ही कहना चाहूंगी कि मैं आज जो कुछ भी हूं यानी सबके लिए एशा देओल की तरह। बस ये मैं सिर्फ आपकी वजह से हूं, मैं आपका सम्मान करती हूं, आई लव यू।’ बस फिर क्या था बेटी का ये वीडियो को देखकर हेमा मालिनी अपने आंसू न रोक पाईं और रोने लगती हैं। इसके बाद खुद को संभालते हुए हेमा कहती हैं, 'एशा और अहाना मेरे जीवन का अहम हिस्सा हैं। ये हमेशा मेरे साथ हैं। शादी के बाद, ऐसा लगता है कि ये अपने साथ दो बेटे ले आईं मेरे लिए, भरत और वैभव मेरे दामाद नहीं, मेरे बेटे हैं।' बता दें कि इस वीडियो को सोनी टीवी के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और अबतक इसे हजारों लाइक्स मिल चुके हैं।
Comments