समाज को नारी शक्ति को लेकर बदलनी होगी अपनी सोच : कृष्णा राणा।

Khoji NCR
2021-03-08 11:08:10

खोजी/सुभाष कोहली। कालका। मिशन एकता समिति की प्रदेश महासचिव कृष्णा राणा ने समस्त नारी शक्ति को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर शुभकामना देते हुए आह्वान किया कि समाज को नारी शक्ति को लेकर अपनी सो

च बदलनी होगी। कुछ लोग नारी को चार दीवारी में कैद रखना चाहते हैं, लोगों को नारी के प्रति अपनी सोच बदलनी होगी। राणा का कहना है कि महिलाएं व युवतियां आज हर क्षेत्र में अग्रणी हैं। भले ही दुर्गम चोटियों पर फतह हो, सेना हो, खेल हो, विज्ञान हो, स्वास्थ्य हो या फिर अन्य क्षेत्र। महिलाओं ने स्वयं को हर जगह साबित किया है। समाज में महिलाएं किसी भी तरह से पीछे नहीं हैं, महिलाओं ने अपनी मेहनत से अपनी अलग ही पहचान बनाई है। समाज में बेटियों को शिक्षित बनाकर आगे बढ़ने के भरपूर अवसर उपलब्ध कराए जाएं, एक बेटी शिक्षित होती है तो वह दो परिवारों का भविष्य संवारती है। राणा का कहना है कि सरकारों की ओर से महिलाओं के लिए कानून तो बहुत बनाये गए हैं, लेकिन ज्यादातर महिलाओं को इनकी जानकारी नहीं है या उन्हें अपने अधिकारों को उपयोग नहीं करने दिया जाता है। वे स्वतंत्र होकर काम नहीं कर पाती। महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना समाज का दायत्व है। इस मौके पर राणा का कहना है कि महिलाओं के बिना समाज अधूरा है ओर कोई भी मर्द महिलाओं की सशक्ती के बिना कामयाब नहीं हो सकता। राणा ने अपने विचार सांझा करते हुए कहा कि हर परिवार की जिम्मेदारी है कि वे अपने बच्चों को शुरुआती जीवन काल से ही अच्छी परवरिश और संस्कार दें ताकि वे महिला और युवतियों का सम्मान करें। उनमें महिला और पुरूष के बीच किसी भेदभाव की सोच को ही न पनपने दें, तभी देश का भविष्य सुखद हो सकेगा।

Comments


Upcoming News