बने जागरूक, बचे कोरोना से : उपयुक्त नरेश नरवाल

Khoji NCR
2020-11-25 10:44:00

मास्क व शारीरिक दूरी के नियमों की पालना करें, -जरुरी न हो तो, घरों से न निकलें, हथीन / माथुर : उपायुक्त नरेश नरवाल ने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव और संक्रमण के फैलाव को रोकने के उद्देश्य से मास्

, सामाजिक दूरी व हाथों को बार-बार सैनेटाइज करने जैसी सभी हिदायतों की अनुपालना की जाए। सरकार की ओर से निरंतर जनता से अपील की जा रही है कि वे इन नियमों की पालना करेंगे तो स्वयं भी सुरक्षित रहेंगे और अन्य लोगों की सुरक्षित रख सकेंगे। उपायुक्त ने कहा कि सरकार ने अनलॉक की प्रक्रिया के तहत विभिन्न सामाजिक, आर्थिक, धार्मिक व अन्य गतिविधियां संचालित करने की छूट केवल इसी आधार पर दी है कि जरूरी एहतियात के साथ ही ये गतिविधियां चलाई जाएं तथा सभी नियमों की पालना की जाए। उन्होंने कहा कि लोगों को कोरोना महामारी को हल्के में नहीं लेना चाहिए। सभी लोग जागरूक बने और कोरोना से बचें। जब तक दवाई नहीं, तब तक किसी भी प्रकार की ढिलाई न बरतें। बहुत जरूरी न हो तो घरों से बाहर न निकलें, खासकर बड़ी उम्र के व्यक्ति व छोटे बच्चे। बहुत जरूरी कार्य होने पर ही घर से बाहर जाएं तथा फेस मास्क व शारीरिक दूरी बनाए रखें। सेनेटाइजर साथ रखें तथा बार-बार अपने हाथों की सफाई करते रहें। उन्होंने कहा कि पुलिस, नगर परिषद व नगर पालिका व स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए गए है कि वे मास्क न पहनने वाले व्यक्तियों के 500 रुपए प्रति व्यक्ति के हिसाब से चालान करें तथा भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की अनुपालना सुनिश्चित करवाएं। उन्होंने कहा कि सावधानी के साथ सतर्कता ही कोरोना से बचने का सर्वोत्तम उपाय है।

Comments


Upcoming News