नूंह आयुक्त डा. मुनीष नागपाल ने दिए कडे निर्देश दो दिन के अंदर-अंदर सीपीग्राम, सीएम विडों, सोशल मीडिया टैकर, सरल पोर्टल, पर आई शिकायत को निवारण करें।

Khoji NCR
2020-11-25 10:43:16

साहून खांन नूंह अतिरिक्त उपायुक्त आज अपने कार्यालय में जिला के सभी नगरपालिका सैक्टरी सहित अधिकारी, कर्मचारों की बैठक ली। अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि जो शिकायतें आती है, उनका यदि हम समय पर न

वारण नही करते है और लम्बे समय के बाद यदि उनका निवारण कर दिया जाता है तो इनसे शिकायत कर्ता संतुष्टï नही होता। उन्होंने जिले के सभी नगरपालिका अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय में जितनी भी पेडिंग शिकायते है उनका निवारण दो दिन के अंदर-अदंर के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला में जहां-जहां पर भी सार्वजानिक शौचालय बनाए गए है, इन सभी शौचलयों की रोजाना सफाई होनी चाहिए। शौचालय के बाहर सार्वजनिक शौचलय के बाहर बोर्ड लगा होना चाहिए तथा शौचलय के अंदर बिजली,पानी, तौलिया, साबुन सैनीटाईजर का प्रबंध होना जरुरी है, शौचलय में आने वाले व्यक्ति को किसी परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि इससे नगरपालिका के रिवन्यू में बढोतरी होगी। डा. नागपाल ने कहा कि सर्दी बढृती जा रही है हमें रेन बेसरों में उचित प्रबंध रखना है। रेन बेसरों में गरीब व्यक्ति आते है इन व्यक्तियों के लिए सर्दी से बचाव के लिए गरम कम्बल, रजाई इत्यदि का पूरा प्रबंध रखना है। इसके अतिरिक्त रेन बेसरों में शौचालय, बिजली, पानी का भी विशेष प्रबंध रखना है, रैन बेसरों में आने वाले व्यक्ति आराम से रह सकें। डा. नागपाल ने भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही गरीबों के लिए कल्याणकारी सभी योजनाओं की बारीकी से समीक्षा की तथा बैठक में बैंकों के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि वो दो दिन के अंदर-अंदर दिया गया लक्ष्य पूरा करें और बैंक में आए हुए आवेदन कर्ता को लोन जारी करें। सरकार द्वारा चलाई गई सभी योजनाएं गरीब व्यक्तियों के कल्याण के लिए है। इस बैठक एलडीएम आलोक कुमार ने इस बारे आश्वासन दिया कि जल्द ही सभी बैंकर अपना लक्ष्य पूरा करे लेगें।

Comments


Upcoming News