सोहना आईटीआई में 10 को लगेगा रोजगार मेला : भाजपा विधायक संजय सिंह

Khoji NCR
2021-03-07 11:45:03

सोहना,(उमेश गुप्ता): स्थानीय विधायक संजय सिंह का कहना है कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल सरकार में शिक्षित बेरोजगारों को घर बैठे रोजगार उपलब्ध कराए जाने की शुरूआत हो गई है। इसी कड़ी में स्थानीय औद्य

गिक प्रशिक्षण केन्द्र में रोजगार मेले का आयोजन 10 मार्च को आयोजित होगा। विधायक संजय सिंह की माने तो रोजगार मेले में आधा दर्जन के करीब कंपनियां छात्र-छात्राओं के साक्षात्कार ऑनलाइन व ऑफलाइन लेगी। उन्होने बताया कि कोरोनाकाल में तीसरी बार आईटीआई पास छात्रों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसको लेकर छात्रों में जबरदस्त खुशी का माहौल बना हुआ है। उन्होने बताया कि विभिन्न ट्रेड को देखते हुए औद्योगिक एरिया रोजकामेव, मानेसर, मिलेनियम सिटी और फरीदाबाद औद्योगिक क्षेत्र की विभिन्न कंपनियां 10 मार्च को स्थानीय आईटीआई में आ रही है। इलेक्ट्रिशियन, वायरमैन, फिटर, मशीन मैन, वैल्डर व्यवसाय से पास आउट को रोजगार देने के लिए 10 मार्च को ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरीकों से साक्षात्कार लिया जाएगा। रोजगार के इच्छुक छात्र 10 मार्च को स्थानीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में आकर भी अपना सीधा साक्षात्कार दे सकते है।

Comments


Upcoming News