सोहना,(उमेश गुप्ता): सोहना ब्लॉक में राष्ट्रपति द्वारा गोद लिए गए आदर्श गांवों में से एक गांव भौंड़सी की मारूतिकुंज कॉलोनी में बने एक मंदिर में परिवार के साथ रह रहे पुजारी पर उसी के पड़ोस में र
ने वाले पड़ोसियों के जानलेवा हमला बोलने का मामला सामने आया है। मामले का खुलासा उस वक्त हुआ, जब पीडि़त पक्ष ने अपने ऊपर हुए हमले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और पीडि़त पक्ष की तरफ से मंदिर में पुजारी का काम कर रहे कृष्ण मूल निवासी गांव बनियानी, जिला रोहतक की शिकायत पर आरोपितों के खिलाफ भादस की जरूरी धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुटी है। पुलिस का कहना है कि जांच में जो-जो भी दोषियान मिलेंगे, पुलिस उनको जल्द गिरफ्तार करेगी। एसीपी क्राईम प्रीतपाल सिंह सांगवान के अनुसार गांव भौंड़सी की मारूतिकुंज कॉलोनी में बने एक मंदिर में परिवार के साथ रहकर पुजारी का काम कर रहे कृष्ण ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि बीते कई वर्षों से वह मारूतिकुंज स्थित मंदिर में बतौर पुजारी पूजा करते आ रहे है। आरोप है कि बीती तीन मार्च की रात करीब साढ़े 9 बजे जब वह मंदिर में थे, तभी पड़ोस में रहने वाला विनीत अपनी मां, बहन, पत्नी और कई परिचितों के साथ वहां आया और कस्सी व सरियों से उन पर जानलेवा हमला बोल दिया। उसके बचाओ-बचाओ का शोर मचाने पर जब उसकी पत्नी व अन्य लोग उसे बचाने आए तो आरोपियों ने उनकी भी जमकर धुनाई कर डाली। सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। घायल पुजारी को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में लाया गया है। भौंड़सी पुलिस थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जयबीर का कहना है कि पीडि़त पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने भादस की जरूरी धाराओं के तहत आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच में जुटी है। जांच में जो-जो भी दोषियान मिलेंगे, पुलिस उनको जल्द गिरफ्तार करेगी।
Comments