सोहना,(उमेश गुप्ता): यहां पर गांव आटा में एक स्कूल के बाहर से एक नाबालिग किशोरी को अगवा करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीडि़त पक्ष ने किशोरी को अगवा करने का आरोप अपने ही गांव में रहने वाले
ुवकों पर लगाया है। आरोप है कि किशोरी को अगवा करने वाले युवकों ने किशोरी की मौसी के पास फोन करके जानकारी दी कि आपकी बेटी हमारे पास है। जिसे छोडऩे की एवज में दस लाख की फिरौती मांगी गई लेकिन नाबालिग किशोरी को अगवा कर दस लाख की फिरौती मांगे जाने वाले मामले को पुलिस के संज्ञान में लाने और अगवा की गई किशोरी की मौसी को फोन कर दस लाख रुपए फिरौती मांगे जाने की जानकारी मिलते ही पुलिस अलर्ट पर आ गई। तुरंत कई छापमार टीम गठित कर सभी आवाजाही वाले रास्तों की घेराबंदी कर दी गई और आवाजाही वाले रास्तों पर नाके लगाकर जांच शुरू कर दी। पुलिस का दबाव बढ़ते देख किशोरी का अपहरण करने वाले अपहरणकर्ता घबरा गए और किशोरी को बिना फिरौती लिए ही शहर सोहना में चुंगी एक के समीप छोडक़र भाग निकले। शहर सोहना में चुंगी एक के समीप किशोरी को बदहवास हालत में देख लोगों को शक हुआ। उन्होने जब किशोरी से पूछताछ की तो किशोरी ने बताया कि जब वह अपने घर से स्कूल गई तो स्कूल से निकलने के बाद एक गाड़ी में सवार कुछ युवकों ने उसे नशीला पदार्थ सुंघाकर अगवा कर लिया और अब उसे यहां सडक़ किनारे एक स्थान पर उतार कर भाग निकले। सूचना पाकर पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई और किशोरी को कब्जा पुलिस में लेकर किशोरी के परिजनों को किशोरी की सकुशल बरामदगी से अवगत कराया। पुलिस का कहना है कि इस मामले में पुलिस गहराई से जांच कर रही है। हर दृष्टिकोण से जांच चल रही है। किशोरी बहुत ही ज्यादा घबराई हुई है। पुलिस जल्द ही इस मामले में सच्चाई लाकर ‘दूध का दूध-पानी का पानी’ करेगी। पुलिस प्रवक्ता कृष्ण कुमार के अनुसार गांव आटा में रहने वाली किशोरी की मां ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया है कि दोपहर के वक्त उसने अपनी पुत्री को कुछ कागजात लेकर घर से गांव के स्कूल में बुलाया। जिस पर उसकी बेटी घर से कागजात लेकर वहां आ गई और कुछ समय बाद स्कूल से घर के लिए चली गई लेकिन जब वह घर आई तो बेटी घर पर नही मिली। उसने पूरे गांव और आसपास के घरों में जाकर खोजबीन की लेकिन बेटी का कोई सुराग हाथ नही लगा। किशोर की मां को गांव के ही कुछ युवकों पर अपनी बेटी के अपहरण का शक हुआ। तब उसने पुलिस को मामले से अवगत कराया। इसी दौरान संदिग्ध हालत में लापता हुई किशोरी की मौसी के पास फोन आया कि आपकी बेटी हमारे पास है। फोन करने वाले ने उसे छोडऩे की एवज में दस लाख रुपए की मांग की। इधर किशोरी को छोडऩे की एवज में फिरौती मांगे जाने की जानकारी मिलते ही पुलिस अलर्ट पर आ गई। उसी दौरान पुलिस का दबाव बढ़ते देख युवक किशोरी को सोहना शहर में चुंगी एक के समीप छोडक़र भाग निकले। किशोरी ने अपने परिजनों व पुलिस को आपबीती बताते हुए खुलासा किया कि स्कूल से निकलते ही एक गाड़ी में सवार कुछ युवक उसे नशीला पदार्थ सुंघाकर ले गए। जिससे वह बेहोश हो गई। होश में आने पर उसने पाया कि उसे अगवा करने वालों ने उसकी आंखों पर कपड़ा बांधा हुआ है। जिससे वह अगवा करने वाले युवकों को नही पहचान पाई और पुलिस चेकिंग के चलते उसे अगवा करने वाले युवक सोहना शहर में चुंगी एक के पास छोडक़र भाग निकले। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात युवकों के खिलाफ भादस की जरूरी धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि अगवा करने वाले युवकों की पहचान कर पुलिस उन्हे जल्द गिरफ्तार करेगी।
Comments