हाउसिंग बोर्ड कालका के एक बंद मकान में दिन दिहाड़े चोरी की वारदात।

Khoji NCR
2021-03-07 09:56:55

खोजी/सुभाष कोहली। कालका। कालका व आसपास के क्षेत्र में चोरों का गिरोह सक्रिय होने के कारण आये दिन चोरी की वारदातें देखने को मिल रही हैं। चोरों के हौंसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि दिन दिहाड़े ही

ोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा ही एक मामला हाउसिंग बोर्ड कालोनी कालका से सामने आया है, जहां पर एक बंद मकान नंम्बर एचआईजी 62 में दिन दिहाड़े ही चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। मिली जानकारी के मुताबिक उक्त मकान में रहने वाले रमन डोगरा ने बताया कि दिनांक 6 मार्च 2021 को वह और उनकी पत्नी रुचि डोगरा किसी काम से कुरुक्षेत्र साइड गए हुए थे। दोपहर लगभग 3 बजे उन्होंने घर वापस आने पर देखा कि दरवाजे का लॉक टूटा पड़ा था। घर के अंदर सारा सामान इधर-उधर बिखरा हुआ था। रमन ने बताया कि चोरी हुए सामान की लिस्ट अभी बनानी है, मोटे तौर पर चोर अलमीरा का ताला तोड़कर कुछ सोने के गहने और कुछ कैश साथ ले गए हैं। पूछने पर रमन ने बताया कि चोरी की वारदात की रिपोर्ट स्थानीय पुलिस को दे दी गई थी। मौके पर पुलिस की टीम आई थी, फॉरेंसिक टीम भी फिंगरप्रिंट लेकर गई है। हाऊसिंग बोर्ड कालोनी कालका, एडवोकेट एवं सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश सोढी ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि शहर में बढ़ती चोरियों पर लगाम लगानी चाहिए।

Comments


Upcoming News