"जन औषधि दिवस" पर कालका स्थित जन औषधि केंद्र द्वारा किया गया सेमिनार का आयोजन।

Khoji NCR
2021-03-07 09:45:22

खोजी/सुभाष कोहली। कालका। दिनांक 7 मार्च 2021 को जन औषधि दिवस के अवसर पर कालका रेलवे रोड पर स्थित "प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केंद्र" द्वारा एक सेमिनार का आयोजन आर्य गर्ल्स स्कूल, रेलवे रोड कालका

में किया गया। भारत सरकार की ओर से आम जनता को सस्ते मूल्यों पर गुणवत्ता युक्त जेनेरिक औषधियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने और जेनेरिक औषधियों को बढ़ावा देने के लिए देशभर में 'प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केंद्र" खोले गए हैं। इसी कड़ी में शहर कालका में शॉप नं० 1717, रेलवे रोड पर भी भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त जेनेरिक एवं सस्ती दवाइयों का विशालतम भण्डार "प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केंद्र" खुला हुआ है। जिसका मोबाइल नं.9466264330, 7696433477 है। इस सेमिनार में केंद्र के संचालक आशु गिल ने बताया कि केंद्र में सरकार द्वारा खरीदी गई जेनेरिक दवाइयां बेची जा रही हैं, जिनके मूल्य खुले बाजार में ब्रांडेड दवाइयों के मूल्यों की तुलना में 50-90 प्रतिशत तक कम होते हैं। इन दवाइयों को डब्ल्यू एच ओ-जी एम पी सर्टिफाइड दवा कम्पनियों से ही खरीदा जाता है। गिल ने बताया कि प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना का विस्तार करते हुए भारत सरकार द्वारा अब तक देश में 7400 जन औषधि केंद्र खोले जा चुके हैं। इस सेमिनार में आये अतिथि आर्य गर्ल्स स्कूल प्रिंसिपल कुलदीप शर्मा, एडवोकेट एवं समाजसेवी मुकेश सोढी, रेलवे जी आर पी थाना प्रबंधक चंद्र भूषण, रिटायर्ड एसएचओ मनमोहन राणा व रेलवे व्यापार मंडल के उपप्रधान मनजीत सिंह ने "प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केंद्र" से सम्बंधित जानकारियां सेमिनार में उपस्थित सभी लोगों से सांझा की। इस सेमिनार में सैक्टर 6 पंचकूला स्थित प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केंद्र के संचालक अनिल गिल, संदीप शर्मा, राजेश दलाल, अमित पंवार, अभिनव शर्मा सहित स्थानीय कई लोग उपस्थित थे। कालका केंद्र के संचालक आशु गिल का आमजन से अनुरोध है कि ज़्यादा से ज़्यादा लोग सरकार द्वारा चलाई गई इस योजना का लाभ उठाएं।

Comments


Upcoming News