Kangana Ranaut का खुलासा हॉलीवुड में बनने वाली थीं डायरेक्टर, फिर इस फिल्म ने बदल डाली 'क्वीन' की किस्मत

Khoji NCR
2021-03-07 08:40:17

नई दिल्ली, । बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनोट अपने अभिनय से बड़े पर्दे पर खास छाप छोड़ चुकी हैं। इतना ही नहीं उन्हें शानदार अभिनय के लिए पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है। कंगना रनोट को फिल्म क्वीन

े लिए राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिल चुका है। उनकी यह फिल्म साल 2014 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को आज सात साल पूरे हो चुके हैं। ऐसे में कंगना रनोट ने अपने फिल्मी करियर को लेकर बड़ा खुलासा किया है। कंगना रनोट अपने फिल्मी करियर को लेकर अक्सर खुलासे करती रहती हैं। वह कई मौकों पर फिल्म इंडस्ट्री में अपने संघर्ष के बारे में भी बता चुकी हैं। अब उन्होंने कहा है कि वह हॉलीवुड सिनेमा में निर्देशक बनने वाली थीं, लेकिन फिल्म क्वीन ने उनकी पूरी जिंदगी बदल दी थी। यह बात कंगना रनोट ने सोशल मीडिया के जरिए कही है। वह सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। कंगना इस पर अक्सर कई खुलासे भी करती रहती हैं। फिल्म क्वीन के सात साल पूरे होने पर कंगना रनोट ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा, 'लगभग एक दशक के लंबे संघर्ष के बाद मुझसे कहा गया कि मैं भी अच्‍छी कलाकार हूं, जैसा कि बॉलीवुड की मुख्य अभिनेत्री को होनी चाहिए। मैंने क्‍वीन यह सोचकर साइन कि फिल्‍म कभी रिलीज नहीं होगी, इसे पैसों के लिए साइन किया, उन पैसों के साथ मैं न्‍यूयॉर्क के फिल्‍म स्‍कूल में गई'। अमेरिका में फिल्मकार के तौर अपने सफर के बारे में बताते हुए कंगना रनोट ने दूसरे ट्वीट में लिखा, 'न्‍यूयॉर्क में मैंने स्‍क्रीनराइटिंग की पढ़ाई की। 24 साल की उम्र में मैंने कैलिफोर्निया में एक छोटी फिल्‍म का निर्देशन किया जिसने मुझे हॉलीवुड में ब्रेक दिया। मेरा काम देखने के बाद एक बड़ी एजेंसी ने मुझे निर्देशक के तौर पर हायर किया। मैंने अपनी अभिनय की इच्‍छाओं को दफन कर दिया, भारत लौटने का साहस नहीं था।' कंगना रनोट ने ट्वीट में आगे लिखा, 'मैंने लॉस एंजिल्स के आउटर में एक छोटा घर खरीदा था। सब कुछ मैंने छोड़ दिया और उसी बीच क्वीन रिलीज हुई जिसने मेरी जिंदगी और भारतीय सिनेमा को हमेशा के लिए बदल दिया। इससे एक नई लीडिंग लेडी और महिलाओं पर केंद्रित सिनेमा का जन्‍म हुआ'। कंगना रनोट ने अपने आखिरी ट्ववीट में लिखा, 'क्वीन मेरे लिए सिर्फ फिल्‍म नहीं है, यह हर चीज का धमाका था जिसके मैं लायक थी और जिससे 10 साल से दूर थी। सब कुछ एक साथ आ गया, मैं सच में मानती हूं कि जो हमारा होता है, उसे कोई भी छीन नहीं सकता है। आपको आपका हक मिलता है।' सोशल मीडिया कंगना रनोट के यह सभी ट्वीट तेजी से वायरल हो रहे हैं। अभिनेत्री के कई फैंस और तमाम सोशल मीडिया यूजर्स उनके ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। बात करें फिल्म क्वीन की तो यह फिल्म 7 मार्च 2014 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म का निर्देशन विकास बहल ने किया था। फिल्म क्वीन में कंगना रनोट के साथ अभिनेता राजकुमार राव और अभिनेत्री लीजा हेडन मुख्य भूमिका में थीं। इस फिल्म में कंगना के अभिनय को खूब पसंद किया गया था।

Comments


Upcoming News