मकान से रिवाल्वर व नकदी चोरी करने का एक आरोपी गिरफ्तार।

Khoji NCR
2021-03-06 10:37:23

जिला पुलिस कुरूक्षेत्र ने मकान से रिवाल्वर व नकदी चोरी करने के आरोपी को किया गिरफ्तार। अपराध अन्वेशण शाखा-1 ने मकान से रिवाल्वर व नकदी चोरी करने के आरोपी बन्टी पुत्र बनारसी वासी वासी जुलाना ज

ला जीन्द को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। यह जानकारी उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री सुभाष चन्द्र ने दी। यह जानकारी देते हुए श्री सुभाष चन्द्र ने बताया कि दिनांक 15 दिसम्बर 2020 को हरकीरत सिंह पुत्र सतविन्द्र सिंह वासी हरगोबिन्द नगर ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि वह दिनांक 14 दिस्मबर 2020 को अपने परिवार सहित अपने मकान का ताला लगाकर अपने पैतृक गांव में एक समारोह में शामिल होने गया हुआ था। रात के समय जब वह अपने घर वापिस आया तो उसने देखा कि उसके घर के सामने का दरवाजा खुला पडा था। अन्दर जाकर देखा तो घर के स्टोर में रखी अलमारी का सामान बिखरा पडा था। अलमारी में रखी लाइसेंसी रिवाल्वर व दुसरे कमरे में रखी अलमारी से सोने के जेवर व 50 हजार रुपये नकदी को कोई नामपता नामालुम चोर चोरी करके ले गया है। जिसकी शिकायत पर थाना कृष्णा गेट में चोरी का मामला दर्ज करके जांच उप निरीक्षक धीर सिंह को सौंपी गई। उसके बाद मामले की जांच अपराध अन्वेषण शाखा-1 को सौंपी गई। अपराध अन्वेषण शाखा-1 के प्रभारी निरीक्षक जसपाल ढिल्लों के मार्ग निर्देश में सहायक उप निरीक्षक राजेन्द्र सिंह, सुन्दरपाल, उप निरीक्षक रमेश व हवलदार शमशेर सिंह की टीम ने आरोपी बन्टी पुत्र बनारसी वासी वासी जुलाना जिला जीन्द को गिरफ्तार करके माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से 3 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया। पुलिस ने जांच के दौरान हरकीरत सिंह के घर के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चैक की तो पाया कि आरोपी कार न. HR31M-3130 में सवार होकर आये थे और चोरी को अंजाम देकर चले गये। पुलिस ने गाडी के नम्बर बारे रजिस्ट्रेशन आथोरटी जीन्द से सम्पर्क करने पर पाया कि आरोपी कार पर जाली नम्बर लगा कर आये थे। आरोपी ने पुलिस की पुछताछ पर स्वीकार किया की वह अपनी कार पर जाली नम्बर प्लेट लगा कर चोरी को अंजाम देते थे। उसका एक साथी अमरजीत उर्फ दीप्पा अभी फरार है । पुलिस आरोपी की सरगर्मी से तलाश कर रही है। जांच जारी है।

Comments


Upcoming News