नेचर एंड स्टडी विंटर कैंप के लिए 22 सदस्य दल रवाना

Khoji NCR
2021-03-06 09:24:10

नारनौल, 6 मार्च। हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद एवं अतिरिक्त उपायुक्त अभिषेक मीणा के दिशा-निर्देशानुसार व जिला परियोजना संयोजक राजबाला यादव के मार्गदर्शन में आज नारनौल बस स्टैंड से ने

चर एंड स्टडी विंटर कैंप के लिए जिला से कक्षा 6 से 12वीं के दिव्यांग छात्र-छात्राओं का 22 सदस्यों का दल रवाना हुआ। जिला परियोजना संयोजक राजबाला यादव ने बताया कि एपीसी डा.विक्रम सिंह के नेतृत्व में जिला से 22 सदस्यों का दल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मल्हा, पंचकुला में नेचर एंड स्टडी विंटर कैंप के लिए रवाना हुआ। श्रीमती यादव ने बताया कि इस तरह कैंपों के आयोजन से दिव्यांग छात्र/छात्राओं का मनोबल बढ़ता है व प्रकृति से रूबरू होने का अवसर मिलता है। इन कैंपों में बच्चे वहां की प्रकृति, संस्कृति एवं दैनिक जीवनयापन के बारे में सीखते हैं तथा छात्र एवं छात्राओं में एक समूह में मिलकर कार्य करने की भावना उत्पन्न होती है। इस अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खेड़ी तलवाना के प्राचार्य जयप्रकाश यादव, एपीसी धर्मवीर सिंह, खुशीराम, हरमेन्द्र यादव, क्लर्क मुकेश कुमार व जिले के सभी विशेष अध्यापक उपस्थित थे।

Comments


Upcoming News