नई दिल्ली, । बॉलीवुड के जाने माने फिल्ममेकर अनुराग कश्यप और एक्ट्रेस तापसी पन्नू के यहां पर बुधवार को आयकर विभाग ने कर चोरी के मामले में बुधवार यानी 3 मार्च को छापामारी कर बड़ी कार्रवाई की है
इन दोनों स्टार्स से आयकर विभाग ने दो दिनों तक लंबी पूछताछ की। कर चोरी का मामला फैंटम फ़िल्म्स से जुड़ा है, जो अनुराग ने बाक़ी फ़िल्ममेकर्स के साथ मिलकर बनायी थी। अनुराग और तापसी से आयकर विभाग की टीमों ने लगभग कई घंटों तक पूछताछ की थी। इसी बीच जहां एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने पहली बार अपना रिएक्शन दिया। वहीं अब अनुराग कश्यप ने भी ने आयकर रेड के बाद पहला पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए अपने हेटर्स को करारा जवाब दिया है। फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ ही घंटो पहले एक पोस्ट शेयर किया है। अनुराग ने अपनी और तापसी की एक फोटो शेयर की है। फोटो में अनुराग हंसते हुए तापसी पन्नू की गोद में बैठे नजर आ रहे हैं। वहीं दोनों 'V' यानी विक्ट्री का साइन बनाते दिख रहे हैं। अनुराग ने इस फोटो के साथ कैप्शन में लिखा, 'और हम #DoBaaraa रीस्टार्ट कर रहे हैं। हमारे हेटर्स को हमारी तरफ से ढेर सारा प्यार।' आपको बात दें के अनुराग कश्यप से पहले एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने भी ट्विटर पर अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने ट्वीट पर तीन चीजों का जिक्र किया है। तापसी पन्नू ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक के बाद एक तीन ट्वीट किए हैं। इन ट्वीट में उन्होंने एक चेक, एक बंगला जो कि पैरिस में है और 2013 में पड़े एक रेड के बारे में लिखा हैं। तापसी ने पहले ट्वीट में लिखा, 'पेरिस में मेरा एक कथित बंगला है जिसकी चाबी वो पेरिस में रखती हूं उसे ये ढूंढ रहे हैं। मैं अक्सर वहां छुट्टियां बिताने जाती हूं।' वहीं दूसरे ट्वीट में वह लिखती हैं, 'एक पांच कारोड़ के चेक की कथित रसीद ढूंढ रहे हैं। वहीं तीसरी और अखिरी ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'मेरी याददाश्त में मुझे याद है कि साल 2013 में भी फाइनेंसी मिस्टर ने भी रेड की थी। ये ज्यादा सस्ती नहीं है।'
Comments