सोहना,(उमेश गुप्ता): बिजलीनिगम की निगाहे अब बिजली चोरों पर ज्यादा टेढ़ी हो गई है। बिजलीनिगम ने जनवरी-2020 से फरवरी-2021 के दौरान बिजली चोरी के 6 हजार 160 मामले दर्ज कर बिजली चोरी करने वाले आरोपियों पर 40
रोड़ का जुर्माना लगाया और अच्छी बात ये है कि 5 हजार 695 बिजली चोरों से बिजलीनिगम 31 करोड़ रुपए की जुर्माना राशि वसूलने में कामयाब रहा। जिन लोगों ने बिजली चोरी मामले में लगाए गए जुर्माने को अभी नही भरा है, उनके खिलाफ बिजलीनिगम ने अपने बिजली पुलिस थाने में मुकदमे दर्ज कराए है और आरोपियों को पकडऩे के लिए बिजलीनिगम की पुलिस विंग जल्द ही छापेमारी अभियान शुरू करेगी। बिजलीनिगम की विजिलेंस में कार्यरत डीएसपी जितेश मल्होत्रा ने हमारे प्रतिनिधि उमेश गुप्ता को उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि बिजलीनिगम की विजिलेंस टीमें बिजली चोरों को पकडऩे के लिए दिन-रात लगातार गश्त कर रही है। जिस भी स्थान पर बिजली चोरी की सूचना मिलती है, विजिलेंस टीमें पहले सादा लिबास में वहां जाती है और तथ्य इकटठे कर सूचना सही माने जाने पर औचक छापेमारी करती है। उन्होने बताया कि छापेमारी के दौरान सामने आया है कि ग्रामीण क्षेत्रों में सबसे ज्यादा बिजली चोरी हो रही है क्योकि ग्रामीण देर रात को सीधा कुंडी डालकर बिजली चोरी करते है और चोरी की गई बिजली से एसी, मोटर, वाशिंग मशीन, गीजर व हीटर चलाते है। देर रात को 9 बजे से सुबह 5 बजे तक गांवों में बिजली चोर कुंडी डालकर बिजली चोरी करते है तो शहरी क्षेत्र में पॉश सोसायटी व सेक्टरों में बिजली चोरी के काफी मामले सामने आए है। मात्र 14 महीनों में गुरूग्राम व नूंह जिले में 6 हजार 160 लोगों को बिजली चोरी करते पकड़े गया और अच्छी बात ये है कि 5 हजार 695 बिजली चोरों से बिजलीनिगम 31 करोड़ रुपए की जुर्माना राशि वसूलने में कामयाब रहा। जिन लोगों ने बिजली चोरी मामले में लगाए गए जुर्माने को अभी नही भरा है, उनके खिलाफ बिजलीनिगम ने अपने बिजली पुलिस थाने में मुकदमे दर्ज कराए है और आरोपियों को पकडऩे के लिए बिजलीनिगम की पुलिस विंग जल्द ही छापेमारी अभियान शुरू करेगी। बिजलीनिगम की विजिलेंस में कार्यरत डीएसपी जितेश मल्होत्रा की माने तो बिजली चोरी करने वालों पर ज्यादा सख्ती कर दी गई है। सर्कल टू में मात्र 6.4 फीसदी लाइनलॉस है। लाइनलॉस को कम करने के लिए बिजलीनिगम के साथ-साथ पुलिस विभाग भी लगातार छापेमारी कर रहा है। बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
Comments