सोहना,(उमेश गुप्ता): यहां पर दोबारा से रात के अंधेरे में चोरी से गाय उठाने वाला गिरोह सक्रिय हो गया है। बीती देर रात एक पिकअप में आए गौधन चोर गिरोह ने वार्ड-पांच में सडक़ पर बेसहारा घूम रही गायों क
ो पिकअप में भरना चाहा। इस बात की भनक गौरक्षकों को लग गई। गौरक्षकों से अपने को घिरते देख पिकअप में सवार गिरोह ने गौरक्षकों पर पथराव शुरू कर दिया। साथ ही लाल मिर्ची वाले पाउडर को उनकी तरफ उड़ाने लगे। जिससे गौरक्षक और पिकअप में फासला बनने पर पिकअप चालक पिकअप को भगाने लगा लेकिन रात के वक्त तेज रफ्तार में बेलगाम दौड़ रही पिकअप चालक पिकअप पर नियंत्रण नही रख पाया और शनिमंदिर के समीप सडक़ किनारे खड़े बिजली के 2 खंभों में टक्कर दे मारी। जिससे बिजली के सीमेंट युक्त खंभे टूटते ही बिजली की टंकी और बिजली के तार सडक़ पर नीचे आ गिरे। इसी दौरान पिकअप चालक व उसमें सवार गौतस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर पिकअप समेत भाग निकले। गनीमत ये रही कि रात में घटनास्थल पर आवाजाही ना होने से बड़ा हादसा होते-होते बच गया है लेकिन पिकअप की टक्कर और बिजली की टंकी व बिजली तारों के गिरने पर खंभों के साथ एक दुकान की टीन शैड आदि नीचे गिरकर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। बिजली के खंभे व तार टूटने से प्रभावित क्षेत्र में बिजली गुल हो गई। सूचना पाकर बिजलीनिगम की टीम सुबह के वक्त घटनास्थल पर पहुंच गई और युद्धस्तर पर काम शुरू कराकर टूटे बिजली खंभों को मजबूत लोहे वाले क्लिप लगाकर दोबारा से जोडऩे, नीचे गिरी तारों को उठाने, क्षतिग्रस्त टंकी को बदलने व ठप बिजली व्यवस्था को बहाल करने में जुटी है। समाचार लिखे जाने तक दुकानदार और बिजलीनिगम के हुए नुकसान का सही आकलन नही हो पाया है लेकिन दुकानदार और बिजलीनिगम के अधिकारी अपने स्तर पर पिकअप की पहचान करने के लिए जी तोड़ प्रयास कर रहे है ताकि पिकअप की पहचान होने पर पुलिस थाने में उसके खिलाफ मामला दर्ज कराया जा सके।
Comments