उदाका, छपैड़ा तथा नूंह खंड के गांव घासेड़ा, बीरसिका व नूंह के वार्ड नंबर 5, वार्ड नंबर 7 व गोंदाराम चौक कंटेनमेन्ट जोन घोषित

Khoji NCR
2020-11-25 10:19:47

साहून खांन नूंह नूंह उपायुक्त धीरेन्द्र खडग़टा ने बताया कि जिले के तीन गांव व नूंह शहर के वार्ड नंबर 5, वार्ड नंबर 7 व गोंदाराम चौक कंटेनमेंट और इनके साथ लगते इंडरी, रेवासन, रिठोरा, घासेड़ा, दिह

ाना और वार्ड नंबर 10 एमसी नूंह को बफर जॉन में रखा गया है ताकि लोगों की जांच की जा सकें और इस कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार को रोका जा सकें। उपायुक्त ने बताया कि कंटेनमेंट जॉन और बफर जॉन के पूरे क्षेत्र को पूर्ण रूप से सेनेटाइज किया जाएगा। इसके लिए सम्बंधित खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी को अधिकृत किया गया है। उन्होंने कहा कि सेनेटाइज करते समय सभी प्रकार के सुरक्षा प्रबंध किए जाए। उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जॉन में किसी भी प्रकार के पब्लिक मूवमेंट को प्रतिबंधित किया गया है। पुलिस ने आवश्यकतानुसार अपने नाके लगाए है। बफर जॉन में पीडब्ल्यूडी विभाग को बेरिकेटिंग करने के निर्देश दिए गए है। उन्होंने बताया कि संबंधित कार्यकारी अभियंता कंटेनमेंट और बफर जॉन में निर्बाध बिजली आपूर्ति भी सुनिश्चित की जाएगी। इसके साथ ही दूसरी सुविधाएं पीने के पानी आदि का प्रबंध भी निर्बाध किया जाएगा। उन्होंने बताया कि संबंधित एसडीएम ऑल इंचार्ज होगें तथा खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी इंडरी व नूंह को डयूटी मैजिस्ट्रट नियुक्त किया गया है। उपायुक्त ने लोगों सेे अपील की वे इस महामारी के दौरान मास्क का प्रयोग अवश्य करें, घर से बाहर निकले तो भिड-भाड वाली जगह में जाने बचे। आवश्यक वस्तुएं खरीदे समय भी उचित दूरी का पालन करें। सरकार द्वारा समय-समय पर जारी की हिदायतों का पालन करें, अपने आप को बचाऐ व अपने परिवार को भी बचाऐ।

Comments


Upcoming News