सोहना,(उमेश गुप्ता): एक स्टोनक्रेशर संचालक से दबंगों द्वारा रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। आरोप है कि जब दबंगों द्वारा मांगी गई रंगदारी रूपी मंथली देने से स्टोनक्रेशर संचालक ने मना कि
ा तो आरोपियों ने स्टोनक्रेशर संचालक के पुत्र और अन्य लोगों से मारपीट की तथा अवैध हथियार दिखाकर उन्हे जान से मारने की धमकी दी गई। यहां तक कहा गया कि मंथली देने पर ही यहां स्टोनक्रेशर चलने दिया जाएगा। इस मामले का खुलासा उस वक्त हुआ, जब पीडि़त पक्ष ने पुलिस में शिकायत देकर आपबीती बताते हुए न्याय की गुहार लगाई। मामले की गंभीरता को देख पुलिस ने पीडि़त पक्ष की शिकायत पर आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुटी है। साथ ही घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है ताकि नामजद आरोपियों के साथ आए उनके साथियों की भी पहचान कर उन्हे भी जल्द पकड़ा जा सके। पुलिस का कहना है कि शिकायत में जो आरोपी नामजद किए गए है, वह अपने घर-ठिकानों से फरार है। जिन्हे पकडऩे के लिए पुलिस उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। उम्मीद है कि पुलिस उन्हे जल्द गिरफ्तार करेगी। एसीपी क्राईम प्रीतपाल सिंह सांगवान के अनुसार सोहना ब्लॉक के गांव अलीपुर के रहने वाले अमित डागर ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया है कि उसके पिता सुभाष चंद्र के नाम पर गांव उटोन में मैसर्ज शिवशक्ति स्टोन क्रेसिंग कंपनी के नाम से स्टोनक्रेशर चल रहा है। आरोप है कि बीती रात करीब 2 बजे एक पिकअप व 2 मोटरसाइकिलों पर कुछ लोग क्रेशर जोन में आए और मंथली मांगी। इनमें गांव उटोन निवासी करण, दिनेश, शाहिद के अलावा अन्य लोग शामिल रहे लेकिन मंथली ना मिलने पर उस वक्त वह वापिस लौट गए और फिर दोबारा से आए और क्रेशर जोन पर मौजूद शिकायतकर्ता व उसके साथी अनिल, रमेश, लक्ष्मण, राहुल आदि के साथ क्रेशर जोन के भीतर बने उनके आफिस में घुसकर मारपीट की। आरोप है कि करण व साहिद के हाथ में अवैध हथियार थे। एक कर्मचारी पर आरोपियों ने पेशाब भी किया और मंथली ना देने पर जोन में स्टोनक्रेशर ना चलने देने व अवैध हथियार दिखाकर जान से मारने की धमकी दी गई। आरोप है कि दबाव बनाने के लिए क्रेशर जोन आवाजाही वाले रास्ते पर आरोपियों ने गहरा गढढा भी खोद दिया।
Comments