दिवंगत प्रधानमंत्री चंद्रशेखर सिंह के कमरे से सामान चोरी करते आरोपी पकड़ा

Khoji NCR
2021-03-05 08:56:24

सोहना,(उमेश गुप्ता): सोहना खंड के गांव भौंड़सी स्थित भारत यात्रा केन्द्र में दिवंगत प्रधानमंत्री स्वर्गीय चन्द्रशेखर सिंह की कुटिया रूपी कमरे में दिन-दहाड़े सुबह के वक्त चोरी की नीयत से कोई

ुवक घुस गया। जब वहां की देखरेख करने वाले एक कर्मचारी ने अंजान युवक को दिवंगत प्रधानमंत्री स्वर्गीय चन्द्रशेखर सिंह की कुटिया रूपी कमरे से निकलते देखा तो उन्हे देख युवक भागने लगा। जिस पर उन्होने शोर मचाया और उसका पीछा शुरू कर दिया। इसी दौरान वहां मौजूद लोगों ने आरोपी युवक को घेराबंदी डाल दबोच लिया और मामले से पुलिस को अवगत कराया। सूचना पाकर पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई। आरोपी की पहचान 18 वर्षीय सोनू कुमार पुत्र शंभूकांत मूल निवासी बिहार हालआबाद मयूर विहार, भौंड़सी के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी की गई एक गणेश प्रतिमा, 4 तांबे वाली प्रतिमा, स्टील की टोटी वाले सामान के साथ 13 पाइप, कुछ पीतल का सामान और चोरी कार्य में प्रयुक्त किया जाने वाला एक औजार भी बरामद किया है। जांच में सामने आया है कि आरोपी कक्षा 9वीं का छात्र है, जो गांव भौंड़सी स्थित एक स्कूल में विद्यार्थी है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। चोरी किए गए सामान को कब्जा पुलिस में ले लिया गया है। इस मामले में पुलिस ने भारत यात्रा केन्द्र में सुरक्षा व्यवस्था की देखरेख करने वाले कर्मचारी उमेश चतुर्वेदी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। एसीपी क्राईम प्रीतपाल सिंह सांगवान के अनुसार उमेश चतुर्वेदी ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया है कि गांव भौंड़सी स्थित भारत यात्रा केन्द्र में दिवंगत प्रधानमंत्री स्वर्गीय चन्द्रशेखर सिंह की कुटिया रूपी कमरे में श्री चंद्रशेखर सिंह रहते थे। उसकी देखरेख वह और अशोक मिलकर करते है। घटना की सुबह करीब दस बजे उन्होने एक नौजवान युवक को दिवंगत प्रधानमंत्री स्वर्गीय चन्द्रशेखर सिंह की कुटिया रूपी कमरे में से सामान ले जाते देख उन्होने शोर मचाया और घेराबंदी डाल इकटठा होकर आरोपी को पकड़ लिया। साथ ही चोरी व आरोपी को पकड़े जाने की सूचना पुलिस को दी। अनुसंधान अधिकारी विरेन्द्र सिंह का कहना है कि आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। पुलिस ने चोरी किए गए सामान को कब्जे में ले लिया है। आरोपी को पुलिस चालान के साथ अदालत में पेश करेगी।

Comments


Upcoming News