गांव दौहला में महिला संदिग्ध हालत में घर से लापता-पुलिस ने किया मामला दर्ज

Khoji NCR
2021-03-05 08:53:05

सोहना,(उमेश गुप्ता): सोहना ब्लॉक में राष्ट्रपति द्वारा गोद लिए गए आदर्श गांवों में से एक गांव दौहला में रहने वाली एक विवाहित महिला संदिग्ध हालत में लापता हो गई है। परिजनों ने अपने स्तर पर महिल

की हर जगह खोजबीन की लेकिन महिला की कही, कोई खोज-खबर नही लगी। तब परिजन पुलिस थाने में आए और महिला के संदिग्ध हालत में लापता होने की शिकायत दर्ज कराई। सोहना देहात पुलिस थाना प्रभारी इंस्पेक्टर उमेश कुमार का कहना है कि पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने महिला के लापता होने की शिकायत दर्ज कर ली गई है। पुलिस हर दृष्टिकोण से मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है। जल्द ही महिला का पता लगाकर बरामद किया जाएगा। एसीपी क्राईम प्रीतपाल सिंह सांगवान के अनुसार नरेश कुमार ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि वह मूल रूप से गांव राजपुर, तहसील व जिला संभल, उत्तरप्रदेश का रहने वाला है और सोहना ब्लॉक के गांव दौहला में खुशहाल सिंह के खेतों पर अपने परिवार समेत रह रहा है। किसी कार्य से वह जब गांव में गया तो अपनी पत्नी व बच्चों को खेतों पर छोड़ गया था लेकिन जब वह गांव से वापिस लौटा तो उसकी पत्नी खेतों में बनाए गए घर में नही मिली। जब उसने बच्चों से पूछा कि उनकी मां कहां गई है तो बच्चों ने भी बताया कि मां उन्हे कुछ भी बताकर नही गई है। जिस पर खुशहाल ने उसे आसपास स्थानों, गांव व क्षेत्र में खोजा लेकिन उसका कही कोई पता-सुराग हाथ नही लगा। तब उसने अपनी पत्नी के संदिग्ध हालत में गायब होने की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई और लापता पत्नी को बरामद करने की गुहार लगाई। पुलिस का कहना है कि पीडि़त पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और हर दृष्टिकोण से मामले की गहराई से जांच-पड़ताल कर रही है। संदिग्ध हालत में लापता हुई महिला को पुलिस जल्द गिरफ्तार करेगी।

Comments


Upcoming News