सोहना,(उमेश गुप्ता): यहां पर नगरपरिषद के वार्ड-इक्कीस के तहत लगने वाले गांव सोहनाढाणी गांव के रहने वाले अरूण कुमार पुत्र मुकेश सैनी ने डीसीपी साउथ को दी गई शिकायत में सोहना सिटी पुलिस थाने में
ार्यरत एक दरोगा भीम सिंह पर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए मोटी रिश्वत का आरोप लगाया है। डीसीपी को दी गई शिकायत में पीडि़त ने बताया कि बीते आठ जनवरी को रात में करीब साढ़े 8 बजे हमारे घर पर करीब डेढ़ दर्जन लोग लाठी-डंडे, रॉड व हथियार लेकर आ गए और परिवार के लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में परिजनों को बेरहमी से मारपिटाई किए जाने पर काफी चोटें आई तो फ्रेक्चर भी आए। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी घटनास्थल से भाग निकले। हमारे पुलिस कंट्रोल रूम में फोन करने पर पुलिस पहुंच गई और उन्हे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। पीडि़त पक्ष का आरोप है कि उनके आरोपियों के खिलाफ नामजद शिकायत देने के बावजूद उनकी दी गई शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई नही की और इस मामले में अनुसंधान अधिकारी ने उनकी दी गई शिकायत पर कार्रवाई करने के लिए 50 हजार रुपए ले लिए। फिर भी कोई ठोस कार्रवाई अमल में नही लाई गई। आरोप है कि पीडि़त पक्ष से अभी भी आईओ और पैसे की मांग कर रहा है। जिसके लिए जब आई और उनके बीच बात हुई तो आईओ की कार्यप्रणाली से परेशान होकर उन्होने की जा रही सभी बातों की रिकार्डिंग कर ली। पीडि़त पक्ष का आरोप है कि इस मामले में लगाया गया जांच अधिकारी आरोपी पक्ष से मिला हुआ है। यही कारण है कि उनके द्वारा दी गई शिकायत पर कोई भी कार्रवाई अमल में नही लाई जा रही है। यहां पर नगरपरिषद के वार्ड-इक्कीस के तहत लगने वाले गांव सोहनाढाणी गांव के रहने वाले अरूण कुमार पुत्र मुकेश सैनी ने डीसीपी साउथ को दी गई शिकायत में सोहना सिटी पुलिस थाने में कार्यरत व इस मामले में अनुसंधान अधिकारी भीम सिंह के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किए जाने और इस मामले की गहराई से जांच कराकर न्याय दिलाए जाने तथा पीडि़त पक्ष से आईओ द्वारा ली गई 50 हजार रुपए की धनराशि वापिस दिलवाए जाने की गुहार लगाई है। डीसीपी साउथ का कहना है कि शिकायत उन्हे लिखित में पीडि़त पक्ष की तरफ से दी गई है। सोहना जोन के सहायक पुलिस उपायुक्त संदीप मलिक को दी गई शिकायत की जांच के लिए जांच अधिकारी लगाया गया है। भ्रष्टाचार किसी भी कीमत पर हर्गिज बर्दाश्त नही किया जाएगा। जानकारी लेने पर सोहना जोन के सहायक पुलिस उपायुक्त संदीप मलिक ने बताया कि दोनों पक्षों को जल्द ही तलब कर पूरे मामले की गहराई से जांच की जाएगी। जो भी दोषियान मिलेगा, उसके खिलाफ कानून सम्मत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
Comments