सोहना,(उमेश गुप्ता): क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी महेन्द्र यादव ने मुख्यमंत्री मनोहरलाल सरकार से मांग की है कि भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार केन्द्रीय मंत्री व स्थानीय सांसद राव इंद्रजीत सिंह के सो
ना-तावडू को मिलाकर सोहना को गे्रटर सोहना के नाम से नया जिला बनाने के दिए गए फार्मूले को मान जल्द से जल्द सोहना को नया जिला बनाने का ऐलान करे। केन्द्रीय मंत्री व स्थानीय सांसद राव इंद्रजीत सिंह ने उपरोक्त फार्मूला प्रस्तुत कर जनभावनाओं का सम्मान किया है और स्थानीय सांसद होने के नाते मुख्यमंत्री मनोहरलाल को पत्र लिखकर सोहना-तावडू के गांवों को मिलाकर नया जिला बनाए जाने, तावडू को साइबर सिटी जिले में शामिल किए जाने, फरूखनगर को उपमंडल का दर्जा दिए जाने तथा दोंगडा अहीर की उपतहसील को उपमंडल बनाए जाने की मांग करके दिखा दिया है कि वह वक्त की जरूरत और जनता की नब्ज को पहचानने में माहिर है। यदि ऐसा हो जाता है तो इन सभी क्षेत्रों में विकास की लहर बहते देर नही लगेगी। क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी महेन्द्र यादव ने स्थानीय सांसद व केन्द्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह को विकास पुरूष की संज्ञा देते हुए दावा किया है कि केन्द्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के प्रयासों से केन्द्रीय सडक़ एवं परिवहन मंत्री नितिन गडक़री 12 हजार करोड़ रुपए वाली योजनाओं को सिरे चढ़ाने का काम किया है। जिसमें रेवाड़ी आउटर बाईपास, रेवाड़ी-नारनौल राष्ट्रीय राजमार्ग, अटेली व नारनौल बाईपास, महेन्द्रगढ़-चरखीदादरी-चंडीगढ़ ग्रीन हाईवे, पटौदी में सात किलोमीटर लंबा बाईपास और गुरूग्राम-पटौदी-रेवाड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग का शिलान्यास शामिल है। क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी महेन्द्र यादव की माने तो 1500 करोड़ रुपए की लागत से गुरूग्राम-पटौदी-रेवाड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग बनने पर विकास में ज्यादा तेजी आएगी। लोगों की यात्रा सुगम और ज्यादा सुरक्षित बनेगी। इस राष्ट्रीय राजमार्ग की लंबाई 46 किलोमीटर लंबी होगी। उन्होने बताया कि इस योजना को सिरे चढ़ाने के लिए स्थानीय सांसद व केन्द्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह कई वर्षों से प्रयासरत थे। खुशी की बात ये है कि इस योजना को सिरे चढ़ाने में जमीन अधिग्रहण को लेकर आ रही तमाम बाधाएं दूर कर ली गई है। अब रेवाड़ी का झज्जर व रोहतक से ज्यादा जुड़ाव हो सकेगा। 46 किलोमीटर लंबे इस राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो फ्लाईओवर, एक आरओबी, तीन इंटरचेंज समेत तमाम जरूरी व आधुनिक सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी।
Comments