नई दिल्ली, । फेमस बॉलीवुड एक्ट्रेस और बिग बॉस 7 विनर गौहर ख़ान की शादी को अभी दो महीन हुए हैं और उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। गौहर के पिता जफर अहमद खान का निधन हो गया है। वह पिछले काफ
वक्त से बीमार चल रहे थे। इसी की वजह से जफर पिछले एक हफ्ते से अस्पताल में भर्ती थे। लेकिन आज वो इस दुनिया से रुख़सत हो गए। पिता के जाने के बाद गौहर ने अपने इंस्टाग्राम पर उनके लिए एक भावुक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने ज़फर अहमद को अपना हीरो बताया है। गौहर ने इंस्टाग्राम पर पापा की एक फोटो शेयर की है जिसके साथ उन्होंने लिखा, ‘मेरे हीरो। आपके जैसा कोई नहीं है, और न कभी हो सकता। एक एंजल के रूप में मेरे पिता हमेशा के लिए चले हैं। अल्हमदोलिल्हा... उनका निधन उनके खूबसूरत जीवन का एक वसीयतनामा था और वह सबसे अच्छी आत्मा थे। मैं आपके बहुत प्यार करती हूं। मैं काफी कुछ आपके जैसी ही हूं पापा, लेकिन फिर भी आपके व्यक्तित्व की एक परसेंट भी नहीं बन सकती। । अपनी दुआओं में उन्हें हमेशा याद रखें’। निधन से पहले गौहर ने अपने पापा के साथ अपनी शादी की कुछ यादें शेयर की थीं। जिनें गौहर के पति ज़ैद दरबार, वो, उनकी मां और पापा नज़र आ रहे थे। वहीं दूसरी फोटो में वो अपने पाप को गले लगाती दिख रही थीं और उनके पापा बेटी के गाल पर किस करते दिख रहे थे। कुछ दिन पहले ही गौहर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए इस बात की जानकारी दी थी कि ज़फर अहमद अस्पताल में एडमिट हैं उनके लिए दुआ करें।
Comments