पुलिस ने गौधन से भरी पिकअप पकड़ी-6 जिंदा गौधन समेत एक गौतस्कर गिरफ्तार

Khoji NCR
2020-11-25 10:16:27

सोहना,(उमेश गुप्ता): बीती रात गौरक्षा के लिए बनाई गई पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने एक गांव में एक पिकअप में जिंदा गौधन को मुंह-पैर रस्सों से बांधकर गौकशी के लिए मेवात की तरफ गायों को काटने के लि

ले जाते वक्त जिंदा गौधन को पकडऩे में कामयाबी पाई है। पुलिस का कहना है कि एक गौतस्कर को मौके से पकडऩे में पुलिस ने कामयाबी पाई है। जिसका सही नाम-पता फिलहाल ज्ञात नही हो पाया है। पकड़ में आए गौतस्कर के अन्य साथी रात के अंधेरे का फायदा उठाकर गौतस्कर पुलिस को चकमा दे भागने में कामयाब रहे है। भाग निकले गौतस्करों की पहचान के लिए पुलिस प्रयास कर रही है। पिकअप मालिक की भी पहचान जल्द होने वाली है ताकि गौ तस्करों और गौकशी करने वाले लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया जा सके और उन्हे जल्द पकड़ा जा सके। पुलिस ने गौधन से भरी पिकअप को कब्जे में ले लिया है और जिंदा हालत में मिले 6 गौधन को पैर, मुंह बंधन मुक्त कर पुलिस निगरानी में गौशाला में सुरक्षित रूप से गौशाला भेजा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गौरक्षा के लिए बनाई गई पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स में प्रभारी सबइंस्पेक्टर विरेन्द्र सिंह को मुखबिर खास से सूचना हाथ लगी कि कुछ लोग गायों को काटने की नीयत से एक गांव के जंगलों में एक वाल के समीप इकटठा कर मुंह, पैर रस्सियों से बांधे हुए है और एक पिकअप में गायों को भरकर गौकशी के लिए मेवात की तरफ ले जाने वाले है। यदि फौरन छापेमारी की जाए तो गौकशी के लिए ले जाए जाने वाले गौधन और गौ तस्करों व गौकशी करने वालों को रंगे हाथों पकड़ा जा सकता है। पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स को सूचना मिलते ही टास्क फोर्स सक्रिय हो गई। सूचना को सही मान गौरक्षा के लिए बनाई गई पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स में प्रभारी सबइंस्पेक्टर विरेन्द्र सिंह की अगुवाई में पुलिस की छापामार टीम जब बताए गए स्थान पर गांव के जंगलों में पहुंची तो नजर आया कि कुछ लोग मुंह, पैर बांधे गौधन को पिकअप में भरकर पहाड़ी के रास्ते ले जा रहे है। जैसे ही पुलिस टीम ने वहां मौजूद लोगों को ललकारा तो सामने पुलिस को देख गायों को पिकअप में भरकर ले जा रहे युवक पुलिस को देख पिकअप समेत भागने लगे। पुलिस भी उनके पीछे लग गई और पिकअप का पीछा करते-करते गांव में आ गई। गौतस्करों ने गौधन से भरी पिकअप को एक गांव में खेतों के रास्तों से निकालना चाहा लेकिन रास्ते में ज्यादा मिटटी भरे होने से पिकअप के टायर मिटटी में धंस गए। जिससे वह पिकअप को नही भगा पाए लेकिन अपने आगे-पीछे सभी तरफ पुलिस की घेराबंदी को देख अपने को घिरा पाकर पिकअप में सवार युवक गायों से भरी पिकअप को वही छोड़ खेतों में भागते हुए पुलिस को चकमा दे भागने में कामयाब हो गए। पुलिस को घटनास्थल पर पिकअप में भरे 6 जिंदा गौधन गलफत की हालत में मिले। मौके से एक गौतस्कर को भी पकडऩे में एसटीएफ को कामयाबी मिली है। हालांकि पुलिस के जवानों ने भाग रहे युवकों को पकडऩे के लिए उनका काफी दूर तक पीछा कर पकडऩे का

Comments


Upcoming News