विवाह-शादियों के चलते सडक़ों पर लग रहा है जाम-घराती-बराती सभी हो रहे परेशान

Khoji NCR
2020-11-25 10:15:48

सोहना,(उमेश गुप्ता): सोहना क्षेत्र में देवउठनी एकादशी के साथ ही बुधवार से विवाह-शादियों का आगाज हो गया है। ऐसे में बैंड-बाजे, ढोल, ताशे बजाने वाले, बैंकेट हाल, टैंट वाले, हलवाइयों, कैट्रिंग के साथ

-साथ विवाह-शादियों का मुहुर्त निकालने वाले पंडित भी व्यस्त हो गए है। बता दें कि आज से विवाह-शादियों की शुरूआत होते ही फूल व डेकोरेशन करने वालों का धंधा भी तेजी से चमक गया है। वहीं बाजार में एक से एक महंगे शादी कार्ड देखने को मिल रहे है। पाया जा रहा है कि आज आधुनिक युग और आपसी प्रतिस्पर्धा के चलते इस बार शहर हो या देहात सभी लोग विवाह के कार्ड छपवाने में स्टाइलिश कार्डों को ज्यादा महत्व दे रहे है। ऐसे में ब्यूटी पार्लरों की भी मौज बन आई है। दुल्हन के साथ-साथ दुल्हनिया की सखियों और परिवार की महिलाओं को सजने-संवरने के लिए ब्यूटी पार्लरों पर आना-जाना बढ़ गया है। वहीं दूल्हे राजा की गाड़ी को सजानेे को लेकर फूल विक्रेताओं और गाड़ी सजाने वालों के यहां एक से एक लग्जरी गाडिय़ों की लाइनें लगने लगी है। पाया जा रहा है कि अपनी जीवन साथी को ब्याह कर लाने और डोली के लिए एक से एक बेशकीमती व लग्जरी गाडिय़ों की मुंहमांगे दामों पर बुकिंग हो रही है। इसके अलावा दूल्हा-दुल्हन को एक-दूजे का बनाने वाली परिणय सूत्र में बांधने वाली वरमाला ने भी मार्डन रूप ले लिया है। पैसे की चकाचौंध के चलते अब गुलाब फूलों के साथ-साथ आर्गेट व लिली के फूलों से बनी महंगी वरमालाओं की मांग ज्यादा देखने को मिल रही है। फूल विक्रेताओं का कहना है कि आर्गेट व लिली के फूलों से बनी वर-वधूमाला की कीमत उसके वजन और सजावट के आधार पर फिलहाल 5 हजार रुपए से लेकर 20 हजार रुपए तक चल रही है। यहां पर देखने में आ रहा है कि विवाह-शादियों में वाहनों की रेलमपेल के चलते सडक़ों पर जाम लगने लगा है। किसी भी गली, रास्ते, सडक़ से निकले आपको चंहु ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें और सडक़ पर जाम ही जाम नजर आ रहा है। कई बार तो यह जाम यहां कई-कई घंटा लंबा लग जाने से लोग परेशान है लेकिन चाहकर भी कुछ नहीं कर पा रहे है। लोगों का कहना है कि ब्याह-शादियों के सीजन को देखते हुए पुलिस प्रशासन को सडक़ों पर यातायात सुचारू बनाने हेतु विशेष कदम उठाने चाहिए। जगह-जगह ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की जानी चाहिए। रास्ते के ऊपर खड़ी रहने वाली गाडिय़ों का उठाने के लिए क्रेन भी मौके पर उपलब्ध होने चाहिए ताकि आम जनमानस को यहां लगने वाले जाम से छुटकारा मिल सके।

Comments


Upcoming News