पंचकूला नगर निगम आयुक्त ने कोविड-19 के विरूद्ध जागरूकता मोबाईल वैन का किया शुभारंभ।

Khoji NCR
2020-11-25 08:24:12

सुभाष कोहली। कालका/पंचकूला। नगर निगम पंचकूला के आयुक्त आर. के. सिंह ने सेक्टर-14 स्थित निगम कार्यालय के प्रांगण से कोविड अनुकूल व्यवहार पर पांच दिवसीय आउटडोर जागरूकता अभियान की शुरूआत मोबाइल

वैन को झंडी दिखाकार की। इस अवसर पर आयुक्त के साथ निगम के संयुक्त आयुक्त संयम गर्ग, रीजनल आउटरीच ब्यूरो चंडीगढ़ की सहायक निर्देशक सपना सहित निगम के अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे। इस मौके पर आयुक्त ने जागरूकता मोबाईल वैन के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत रीजनल आउटरीच ब्यूरो चंडीगढ़ के सहयोग से निगम द्वारा कोविड अनुकूल व्यवहार पर पांच दिवसीय आउटडोर जागरूकता अभियान जिला में आरंभ किया गया हैं। यह पांच दिवसीय आउटडोर जागरूकता अभियान 24 नवंबर से 28 नवंबर तक चलेगा। उन्होंने कहा कि कोविड जैसी महामारी के प्रकोप से बचने के लिये इस मोबाईल वैन के माध्यम से लोेगों को नियम पालन करने की दिशा में जागरूक किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जब तक कोरोना की दवाई नहीं आती तब तक हमें संयम बनाये रखना है और सुरक्षा की दृष्टि से नियमों का विशेष पालन करना होगा। उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा इस महामारी के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिये विशेष कदम उठाये गये है। इसके साथ साथ निगम की ओर से प्राथमिकता के आधार पर जागरूकता अभियान की दिशा में विशेष वाहन चलाकर भी जागरूक किया जायेगा। उन्होंने कहा कि माॅल, सिनेमाघरों में भी इस महामारी के प्रकोप से बचने के संबंध में नियमों का पालन करवाना सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि वे भीड़ वाले स्थानों पर जाने से परहेज करें और कहीं पर भी भीड़ एकत्रित ना हो, इसके लिये भी नियमों का पालन अवश्य करें। उन्होेंने कहा कि जब तक दवाई नहीं आती तब तक कोई भी ढिलाई नहीं बरतनी चाहिए। सुरक्षा की दृष्टि से सामाजिक दूरी बनाये रखें, मास्क व सेनिटाईजर का प्रयोग अवश्य करें।

Comments


Upcoming News