जीटी रोड़ पर अवैध कट लगाने वाले ढाबों व होटल संचालकों के खिलाफ दर्ज होगी एफआईआर:बराड़

Khoji NCR
2020-11-25 08:18:58

सुदेश गोयल रोड़ सेफ्टी के नियमों की पालना न करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ करे कार्रवाई, अक्टूबर माह में से अब तक किए 2041 चालान और किया 18 लाख 74 हजार का जुर्माना कुरुक्षेत्र : उपायुक्त शरणदीप कौर

राड़ ने कहा कि अगर कोई ढाबा, रेस्टोरेंट और होटल मालिक जीटी रोड़ पर अवैध कट लगाता है तो उसके खिलाफ तुरंत प्रभाव से एफआईआर दर्ज की जाएगी, इस सम्बन्ध में अधिकारी समय-समय पर निरीक्षण करे और अपनी रिपोर्ट आगामी बैठक में प्रस्तुत करे। इस विषय में किसी प्रकार की कोई लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ बुधवार को लघु सचिवालय के सभागार में सुरक्षित स्कूल वाहन पालिसी व रोड़ सेफ्टी की मासिक बैठक को सम्बोधित कर रही थी। इससे पहले आरटीए सचिव उर्मिल श्योकंद ने पावर प्रजेंटेशन के जरिए रोड़ सेफ्टी के लम्बित मामलों, विभागों की प्रगति रिपोर्ट और आगामी एजेंडे पर विस्तार से चर्चा कर रिपोर्ट प्रस्तुती की है। उपायुक्त ने कहा कि रोड़ सेफ्टी के नियमों की पालना न करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए और रोड़ सेफ्टी के नियमों के प्रति लोगों को निंरतर जागरुक भी किया जाए। इतना ही नहीं तेज गति से वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर भी शिकंजा कसा जाए। उन्होंने कहा कि पुलिस और प्रशासन को ट्रैफिक मैनेजमेंट प्लान के तहत काम करना होगा, इसमें लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता और नगर परिषद के अधिकारी अपनी डयूटी का निर्वाह ईमानदारी के साथ करेंगे। उन्होंने नेशनल हाईवे के अधिकारियों को दिए कि जीटी रोड़ के दोनों तरफ कुरुक्षेत्र सीमा के अंदर सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करना सुनिश्चित करेंगे और सडक़ों की मुरम्मत करना सुनिश्चित करेंगे और इसके साथ ही सभी अवैध कटों को बंद करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि सर्दी के मौसम को देखते हुए सभी मुख्य सडक़ों पर सफेद पट्टïी लगवाए तथा गाडिय़ों पर रिफलेक्टर लगवाए, इसके लिए समाज सेवी संस्थाओं को भी अपने साथ जोड़े। उन्होंने कहा कि पीडब्लयूडी के अधिकारी निवारसी कालोनी में स्पीड टेबल बनवाए और संधोली में मैन रोड़ पर ब्रैकर बनवाए तथा मथाना गांव में फुटपाथ बनवाना सुनिश्चित करे। सभी विभागाध्यक्ष यह सुनिश्चित करे कि उनके विभाग के सभी कर्मचारी मास्क लगाए, सोशल डिस्टैंस रखे, बार-बार हाथ धोएं तथा सभी अधिकारियों व कर्मचारियों का कोविड टेस्ट करवाना सुनिश्चित करे ताकि कोरोना के बढ़ते मामलों पर रोक लग सके। इस मौके पर एसडीएम अखिल पिलानी, एसडीएम पिहोवा डा. सोनू राम सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। अक्टूबर माह में से अब तक किए 2041 चालान और किया 18 लाख 74 हजार का जुर्माना उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने पुलिस विभाग की रिपोर्ट के आधार पर बताया कि अक्टूबर माह से अब तक पुलिस द्वारा कुल 2041 चालान किए गए, जिनमें कम्पाउंड के 1702 चालान, इम्पाउंड के 2 चालान, ओवर स्पीड के 225 चालान और 18 लाख 74 हजार 640 रपए की राशि का जुर्माना वसूला गया।

Comments


Upcoming News