सोहना,(उमेश गुप्ता): स्थानीय अग्रवालसभा के अध्यक्ष रजनीश अग्रवाल एडवोकेट, आर्यसमाज के प्रधान महेश आर्य, प्रमुख कारोबारी लाला सोहनलाल गर्ग, अग्रवालसभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष उमेश अग्रवाल, व्या
ारमंडल संघ के उपाध्यक्ष रोहित गर्ग, युवा समाजसेवी प्रदीप गर्ग, युवा समाजसेवी विकास गोयल, श्री शांति सागर कन्या महाविद्यालय प्रबंधन समिति चेयरमैन और जैन समाज के प्रमुख समाजसेवी तथा भाजपा के वरिष्ठ नेता राकेश जैन ने वर्ष-2007 के बैच वाले आईपीएस अधिकारी राकेश आर्य को डीआईजी पदोन्नति होने पर बधाई दी है और उन्हे अग्रवाल समाज का गौरव बताया है। साथ ही कहा है कि अन्य अधिकारियों को भी पदोन्नति हुए डीआईजी राकेश आर्य से प्रेरणा लेनी चाहिए। जाहिर है कि कोई भी अधिकारी पूरी ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा और सजगता के साथ अपने दायित्व को ईमानदारी से निभाए तो उसे ना केवल विभाग व समाज में सम्मान मिलता है बल्कि पदोन्नति होने पर उसका मान भी बढ़ता है। स्थानीय अग्रवालसभा के अध्यक्ष रजनीश अग्रवाल एडवोकेट, पूर्व अध्यक्ष सेठ विजय अग्रवाल तथा सेठ सुभाष बंसल ने डीआईजी पदोन्नति हुए राकेश आर्य को बधाई देते हुए कहा कि सोहना से अग्रवाल समाज का एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही उन्हे मिलेगा और अपने हाथों से मिठाई खिलाकर बधाई देगा। उपरोक्त लोगों ने इस बात पर भी खुशी जताई कि खुद प्रदेश के मुखिया यानि मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने अपने हाथों से पदोन्नति पाने वाले राकेश आर्य को बैज लगाकर उनके प्रति अपने लगाव को प्रदर्शित किया है। स्थानीय अग्रवालसभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने डीआईजी पदोन्नति हुए राकेश आर्य को बधाई देते हुए कहा है कि राकेश आर्य ने अपने परिजनों ही नही और झिरकाफिरोजपुर समेत मेवात की शान में चार चांद लगाए है। बिल्कुल साफ छवि के राकेश आर्य हरियाणा पुलिस में इस मुकाम पर पहुंचने वाले मेवात के पहले आला पुलिस अधिकारी है। वह जल्द ही अपने समाज और गौभक्तों की टीम के साथ डीआईजी पदोन्नति हुए राकेश आर्य से मिलकर क्षेत्र का नाम रोशन करने पर अपने हाथों से मिठाई खिलाकर बधाई देंगे।
Comments