दिखावे की बजाय खेलों-खिलाडिय़ों को बढ़ावा दे सरकार : कांग्रेस नेता प्रदीप खटाना रिठौजिया

Khoji NCR
2021-03-02 10:04:11

कांग्रेस नेता प्रदीप खटाना ने कबडडी के प्रति लगाव दिखाते हुए ऐच्छिक कोष से दिया 2 लाख का अनुदान सोहना,(उमेश गुप्ता): सोहना के ऐतिहासिक गांव रिठौज में आयोजित हरियाणा स्टाईल पंचायती सर्कल कबडडी

प्रतियोगिता (तीन मिलान) में बतौर मुख्यातिथि रूप में पहुंचे कांग्रेस पार्टी के क्षेत्रीय नेता बाबू प्रदीप खटाना रिठौजिया का आयोजकों व खिलाडिय़ों ने फूलमालाएं पहनाकर शानदार स्वागत किया। इस मौके पर उपस्थितों के बीच बोलते हुए कांग्रेस पार्टी के क्षेत्रीय नेता बाबू प्रदीप खटाना रिठौजिया ने कहा कि कबडडी हमारे प्रदेश और देश का प्राचीन खेल है। कबडडी और अन्य ग्रामीण खेल ना केवल हमारे प्रदेश की पहचान है बल्कि ये हमारी सभ्यता व संस्कृति में रचे बसे है। इस प्रकार के खेलों को हम बढ़ावा देकर ना केवल हम हमारी सांस्कृतिक विरासत को कायम रख सकते है बल्कि गांवों में अधिक से अधिक खेल प्रतिभाओं को निखरने का मौका मिलता है। खेल चाहे कोई भी हो, अवश्य खेलने चाहिए क्योंकि खेलों से शरीर निरोगी और तंदरूस्त रहता है। उन्होने खेलों के प्रति अपने प्रेम को प्रदर्शित करते हुए कहा कि उन्हे जब-जब भी मौका मिलता है, वह क्रिकेट के साथ-साथ कबडडी खेलने का कोई मौका नही चूकते है। उन्होने कबडडी प्रतियोगिता आयोजित करने वाले आयोजकों और आयोजन से जुड़े तमाम कार्यकर्ताओं को इस बात के लिए बधाई दी कि वह आज भी अपने गांव और क्षेत्र में कबडडी को बढ़ावा देने के लिए जी-जान से लगे है। कांग्रेस पार्टी के क्षेत्रीय नेता बाबू प्रदीप खटाना रिठौजिया ने कहा कि कांग्रेस हमेशा ही खेलों को बढ़ावा देने की पक्षधर रही है। उन्होने कहा कि कांग्रेस के मुख्यमंत्री रहे चौधरी भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के शासनकाल में खेल नीति बनाई गई थी और ओलम्पिक व अन्य अंतरराष्ट्रीय खेलों में विजेता खिलाडिय़ों को करोड़ों रुपए नकद राशि देने की योजना लागू की गई थी। उन्होने कहा कि उसी नीति का परिणाम है कि आज हमारे खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होने कहा कि कांग्रेस के अपने शासनकाल में नई खेल नीति लागू करने से युवाओं का खेलों के प्रति रूझान बढऩे लगा और ग्रामीण आंचल में खेले जाने वाले खेल भी फिर से जीवंत हो उठे। हमारे प्रदेश में अधिकांश खेल प्रतिभाएं गांवों से ही निकल कर आ रही है। ऐसे में जरूरत है कि मौजूदा प्रदेश सरकार गांवों में खेल प्रतिभाओं को सामने लाने के लिए समान रूप से सुविधाएं प्रदान करे। गांवों में महिला खिलाडिय़ों को आगे लाने के लिए महिला कोचों की नियुक्ति करनी चाहिए। उन्होंने अफसोस जाहिर किया कि एक तरफ मुख्यमंत्री मनोहरलाल सरकार मीडिया में खेलों को बढ़ावा देने के लिए ढिंढोरा पीट रही है, वही दूसरी तरफ सोहना खेलस्टेडियम समिति के पास भारी-भरकम धनराशि होने के बावजूद खेलस्टेडियम में अभी तक भी ना तो खेल संसाधन उपलब्ध कराए गए है। ना ही खेलों और खिलाडिय़ों को बढ़ावा देने के लिए कोई कदम उठाया गया है और तो और सोहना खेलस्टेडियम में क्रिकेट, बालीबाल, कुश्ती दंगल आदि विभिन्न खेलों के कोचों की नियुक्ति भी नही की गई है जबकि मुख्यमंत्री मनोहरलाल सोहना में अग्रवाल भवन बैकेंट हाल के उदघाटन अवसर पर बतौर मुख्यातिथि आए थे तो उन्होने सोहना खेलस्टेडियम में खिलाडिय़ों को सभी सुविधाएं, कोच और पर्याप्त खेल संसाधन मुहैया कराने का भरोसा दिया था। कांग्रेस पार्टी के क्षेत्रीय नेता बाबू प्रदीप खटाना रिठौजिया ने इस मौके पर हरियाणा स्टाईल पंचायती सर्कल कबडडी प्रतियोगिता (तीन मिलान) में कबडडी के प्रति अपने लगाव को प्रदर्शित करते हुए अपने ऐच्छिक कोष से 2 लाख रुपए की धनराशि प्रदान की। कबडडी प्रतियोगिता में प्रथम विजेता रही जींद से आई धमतान साहिब टीम को प्रोत्साहन स्वरूप 51 हजार की नकद धनराशि व आकर्षक शील्ड तथा दूसरे स्थान पर रही रिठौज टीम को 31 हजार रुपए नकद व शील्ड देकर पुरस्कृत किया। इस मौके पर सोहना मार्किटकमेटी के पूर्व चेयरमैन सुखबीर खटाना, राजेश खटाना, कोच थान सिंह, धमेन्द्र कुमार, महाशय महावीर सिंह, चौधरी चंद्रप्रकाश, रिठौज गांव के पूर्व सरपंच चौधरी धर्मपाल खटाना, चौधरी महेश घोडारोप, युवा समाजसेवी अनुभव खटाना, शुभम चौधरी प्रमुखजनों समेत आसपास लगते 40 गांवों से आई सरदारी व इलाके से आए खेलप्रेमी भारी तादाद में मौजूद रहे। इससे पूर्व हरियाणा स्टाईल पंचायती सर्कल कबडडी प्रतियोगिता (तीन मिलान) में मुख्यातिथि रूप में अपने बीच आए कांग्रेस पार्टी के क्षेत्रीय नेता बाबू प्रदीप खटाना रिठौजिया का आयोजकों व खिलाडिय़ों ने फूलमालाएं पहनाकर स्वागत-सत्कार किया और दोशाला ओढ़ाकर स्मृति स्वरूप मोमेंटो भेट किया गया।

Comments


Upcoming News