‘एक विलेन द रिटर्न्स की शूटिंग के दौरान जॉन अब्राहम ने शेयर की अपनी न्यूड फोटो, लोगों ने पूछा- भाई फोटो क्लिक किसने की है?

Khoji NCR
2021-03-02 09:39:11

नई दिल्ली, । बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘एक विलेन द रिटर्न्स’ की शूटिंग कर रहे हैं। इस दौरान एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक ऐसी फोटो शेयर की है जो पोस्ट होते ही वाय

ल हो गई है। इस फोटो को एक्टर ने कुछ घंटे पहले ही शेयर किया और थोड़ी ही देर में (खबर लिखे जाने तक) इसे 5 लाख से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं। दरअसल, जॉन ने जो फोटो शेयर की है वो कोई आम फोटो नहीं है, बल्कि इस फोटो में जॉन न्यूड नज़र आ रहे हैं। जी हां, एक्टर ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक न्यूड फोटो शेयर की है। हालांकि इस फोटो में उन्होंने अपने पैरों को एक तकिए से कवर कर रखा है। फोटो में दिख रहा है कि जॉन एक कमरे में बैठे हुए हैं, उनके पैरों के पास एक रूम हीटर रखा हुआ है और वो कैमरे की तरफ देखकर मुस्कुरा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने अपनी गोद में एक सफेद रंग का तकिया रखा हुआ है। इसके अलावा उन्होंने कोई भी कपड़ा कैरी नहीं किया है। फोटो शेयर करते हुए एक्टर ने एक मज़ेदार कैप्शन भी लिखा है। जॉन ने लिखा, ‘कपड़ों का इंतज़ार कर रहा है #SetLife (सेट पर ज़िदगी)’। जॉन की ये फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है और फैंस इस पर बड़े फनी फनी कमेंट कर रहे हैं। कोई पूछ रहा है कि एक्टर की ये फोटो किसने क्लिक की, तो कोई इसे बोल्ड बता रहा है। आप भी देखें तस्वीर। आपको बता दें कि एक विलेन के सीक्वल 'एक विलेन रिटर्न्स' में जॉन के साथ अर्जुन कपूर, दिशा पाटनी और तारा सुतारिया मुख्य भूमिकाओं में दिखेंगे। फिल्म का निर्देशन मोहित सुरी ही कर रहे हैं जिन्होंने 'एक विलेन' निर्देशित की थी। फिल्म की रिलीज़ डेट का भी ऐलान हो चुका है। फिल्म अगले साल 11 फरवरी क रिलीज़ की जाएगी। 2014 में रिलीज़ हुई 'एक विलेन' एक रोमांटिक-थ्रिलर फ़िल्म थी, जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा और श्रद्धा कपूर ने लीड रोल निभाये थे, जबकि रितेश देशमुख नेगेटिव रोल में थे, जो एक साइको किलर का था। वहीं इस फिल्म के अलावा जॉन अब्राहम की 'मुंबई सागा' भी 19 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है। इस फिल्म में जॉन के साथ इमरान हाशमी लीड रोल में हैं।

Comments


Upcoming News