विराट या रोहित नहीं, आकाश चोपड़ा ने इस खिलाड़ी को बताया टीम इंडिया का रॉक स्टार

Khoji NCR
2021-03-02 09:32:11

नई दिल्ली, । भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर आर अश्विन इन दिनों गजब की फॉर्म में हैं और बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं। कोविड19 महामारी के बाद जब से क्रिकेट की शुुरुआत हुई है अश्विन हर जगह अच्छी गेंदब

ाजी का प्रदर्शन कर रहे हैं। आइपीएल 2020 में शानदार प्रदर्शन के बाद उन्होंने भारत व ऑस्ट्रेलिया में खेले गए चार मैचों की टेस्ट सीरीज मे अच्छा प्रदर्शन किया था। ना सिर्फ गेंदबाजी बल्कि बल्लेबाजी में भी उन्होंने अपना दम दिखाया था और उसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ अपनी धरती पर खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के दौरान भी अश्विन का शानदार फॉर्म जारी है। पिछले तीन टेस्ट मैचों में उन्होंने जमकर विकेट लिए हैं साथ ही उन्होंने एक मैच में शतकीय पारी भी खेली थी। इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के दौरान उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने 400 विकेट पूरे किए साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट में भी उन्होंने विकेट के आंकड़े को 600 तक पहुंचा दिया। अब भारत व इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 4 मार्च से खेला जाएगा और इससे पहले टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने उनकी जमकर तारीफ की। आकाश चोपड़ा ने उन्हें भारत का सबसे बड़ा मैच विनर बताया। आकाश चोपड़ा ने कहा कि, 77 मैचों में 400 से ज्यादा विकेट लेना अपने-आप में कमाल का है। वो एक गेंदबाज के तौर पर काफी मैच्योर हो गए हैं और काफी वक्त से लगातार टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। आकाश चोपड़ा ने कहा कि, आर अश्विन टीम इंडिया के रॉकस्टार हैं और अब तक भारत के लिए सबसे बड़े मैच विजेता खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने अनिल कुंबले के बारे में कहा कि, वो इस लिस्ट में नंबर एक पर हैं। टीम इंडिया चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे हैं और उसे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए ये मैच जीतना या फिर ड्रॉ कराना अनिवार्य है।

Comments


Upcoming News