फुटबॉल स्टेडियम और स्वीमिग पूल निर्माण को एक माह का समय

Khoji NCR
2021-03-02 05:59:06

अंबाला : खेलो इंडिया यूथ गेम्स के लिए बेशक हलचल तेज हो गई है, लेकिन अंबाला कैंट के वार हीरोज स्टेडियम में बन रहे इंटरनेशनल लेवल के फुटबॉल स्टेडियम और स्वीमिग पूल के निर्माण की डेडलाइन को मात्र

क माह का समय बचा है। इसी को लेकर अब हलचल तेज हो गई है। दूसरी ओर खेलो इंडिया को लेकर हरियाणा ने तैयारियां तेज कर दी हैं। प्रदेश भर के खेल स्टेडियमों का दौरा किया जा रहा है, वहीं खेल उपकरणों को भी जांचा जा रहा है। ऐसे में अंबाला कैंट के स्टेडियम में बन रहे यह दोनों निर्माण पर अधिकारियों की नजर है। वार हीरोज स्टेडियम में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का आल वेदर स्वीमिग पूल का काम चल रहा है। ग्राउंड लेवल पर यह काम पूरा किया जाना है, ताकि खेलो इंडिया के तहत तैराकी प्रतिस्पर्धाएं यहां पर हो सके। इसके लिए फिलहाल ड्राइंग नहीं मिल रही है, जबकि निर्माण एजेंसी ने छत आदि के लिए पोल आदि खड़े कर दिए हैं। माना जा रहा है कि यह निर्माण 31 मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा। दूसरी ओर पॉलीग्रास का फुटबॉल स्टेडियम भी तैयार किया जा रहा है। दावा है कि करीब 85 फीसद काम पूरा हो चुका है, जबकि इसका फिनिशिग कार्य बचा है। बताया जाता है कि इसमें काफी समय लगेगा। ऐसे में माना जा रहा है कि तय सीमा अवधि में इसका निर्माण कार्य पूरा होना मुश्किल दिख रहा है। ऐसे में फुटबॉल मैचों के आयोजन को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है। उधर, साई की टीम भी प्रदेश भर में खेल स्टेडियमों का निरीक्षण कर रही अंबाला में खेल निर्माण की प्रगति को देखने के लिए टीम आ चुकी है, जबकि हाल ही में दिल्ली से टीम जिमनास्टिक खेल की व्यवस्थाएं व उपकरण देखने के लिए आ चुकी है। बताया जा रहा है कि 31 मार्च के बाद फिर से टीम स्टेडियम का दौरा कर निर्माण कार्यो की प्रगति को परखेगी। ऐसे में निर्माण कार्यों को लेकर अधिकारियों की हलचल तेज हो चुकी है।

Comments


Upcoming News