सोहना में गाय को कुत्तों ने नोच-नोचकर खाया-गौभक्तों में फैला रोष

Khoji NCR
2021-03-01 09:26:28

सोहना में गाय को कुत्तों ने नोच-नोचकर खाया-गौभक्तों में फैला रोष सोहना,(उमेश गुप्ता): यहां पर नगरपरिषद के वार्ड-पांच में एक गाय को बछड़ा पैदा करना उस वक्त महंगा पड़ा, जब गौपालन करने वाले व्यक्त

ने गाय की सुध ना ली और उसे लावारिस छोड़ दिया। इसी बीच लावारिस गाय ने घूमते हुए न्यू फ्रेंडस कॉलोनी में सडक़ पर ही बछड़े को जन्म दे दिया लेकिन उसकी देखरेख करने वाला वहां कोई भी मौजूद ना होने और बछड़े को जन्म देने के बाद गाय का शरीर बाहर निकल आने व बछड़े को जन्म देते वक्त जेल बाहर रह जाने पर दर्जनों कुत्तों का झुंड अचानक वहां आ गया और जेल को खाने के साथ-साथ कुत्तों के झुंड ने गाय को भी नोच-नोचकर खाना शुरू कर दिया। इस दर्दनाक व शर्मनाक हादसे में गाय की मौत हो गई। सूचना पाकर रोहित गुर्जर आदि गौभक्त वहां पहुंच गए और गाय के मालिक की पहचान में जुटे तो पता चला कि मरने वाली गाय का मालिक मूल रूप से गांव उदाका का रहने वाला है जो काफी वर्षों से शहर सोहना में केडीएम स्कूल के समीप गाय पालने के नाम पर दूध डेयरी चलाते हुए काफी गाय रखता है। उन्ही में से एक गाय मरने वाली बताई गई है। रोहित गुर्जर आदि गौभक्तों ने बताया कि गौपालन के नाम पर आरोपी भोर सवेरे इन गायों का दूध निकाल कर चरने के लिए बाजार में खुला छोड़ देता है, जो अनाजमंडी व गली-मोहल्लों में कही कूड़े के ढेर पर तो कही गंदगी में मुंह मारकर अपना पेट भरने को मजबूर है। पाली जा रही गायों की ढंग से परवरिश और सुरक्षा की बजाय गायों का दूध दोहने व बेचने पर उसका ज्यादा ध्यान है। उन्होने बताया कि इस डेयरी संचालक की एक गाय ब्याहने वाली थी। बावजूद इसके डेयरी संचालक ने इस गाय को अपने ठिकाने पर रखना मुनासिब नही समझा और भूख-प्यास लगने पर गाय गली-मोहल्लों में पेट भरने के लिए भटकने लगी। इसी बीच गाय ने बछड़े को जन्म दिया लेकिन चंद देर में ही वहां पर दर्जनों कुत्तों का झुंड आ गया और वहां गाय की योनि से निकल रही जेल को खाने के साथ-साथ कुत्तों के झुंड ने गाय को भी नोच-नोचकर खाना शुरू कर दिया। जैसे ही इस बात की भनक रोहित गुर्जर आदि गौभक्तों को लगी, दर्जनों गौभक्त तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए लेकिन तब तक गाय दम तोड़ चुकी थी। गुस्साए रोहित गुर्जर आदि गौभक्त सीधे डेयरी संचालक पर आए और उसे जमकर खरी-खोटी सुनाई। साथ ही अपने खर्चे पर पूरे विधि-विधानपूर्वक मृतक गाय को खोदे गए गढढे में नमक डालकर दबवाने तक वही जमे रहे जबकि गाय के जन्मे गए बछड़े को फिलहाल रोहित गुर्जर आदि गौभक्तों ने डेयरी संचालक को सौंपते हुए सख्त हिदायत दी है कि वह इसकी सही से देखरेख करे। रोहित गुर्जर आदि गौभक्त अब आरोपी डेयरी संचालक के खिलाफ नए बने कानून के तहत कार्रवाई कराए जाने के लिए विचार बना रहे है। गौभक्तों का कहना है कि वह जल्द ही इस मामले में नगरपरिषद प्रशासन, स्थानीय पुलिस और एसीपी कार्यालय में शिकायत देकर डेयरी चलाने के नाम पर दूध बेचने का धंधा करने और गायों को अपने घेर अथवा ठिकाने पर रखने की बजाय पूरा दिन सडक़ों पर खुला छोडऩे वाले लोगों के खिलाफ नामजद शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाएंगे।

Comments


Upcoming News