पाकिस्तान को UN में झूठा डोजियर पेश करने के लिए भारत ने लगाई फटकार, कहा- यह उसकी पुरानी आदत

Khoji NCR
2020-11-25 05:39:32

न्यूयॉर्क, । संयुक्त राष्ट्र में मंगलवार को एक बार फिर भारत ने पाकिस्तान को झूठे डोजियर पेश करने के लिए लताड़ लगाई और कहा कि यूएन द्वारा नामित आंतकवादी सबसे ज्यादा पाकिस्तान में ही हैं। मनगढ

ंत दस्तावेज पेश करना और झूठे बयान देना उसकी पुरानी आदत है। पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस को एक डोजियर सौंपा। इसमें भारत पर पाकिस्तान में आतंकवाद फैलाने का आरोप लगाया गया। इसके बाद ही उसे फटकार लगी। एक दिन पहले ही भारत ने नागरोटा आंतकी साजिश को लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को एक डोजियर दिया था। भारत दो साल के लिए 15 सदस्यीय परिषद में एक जनवरी 2021 को शामिल होने वाला है। पाकिस्तान के इस हरकत का जवाब देते हुए, यूएन में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने ट्विटर पर कहा, पाकिस्तान द्वारा प्रस्तुत 'झूठ का पुलिंदा' विश्वसनीयता शून्य के बराबर है। उसके लिए मनगढ़ंत दस्तावेज पेश करना और झूठे बयान देना नई बात नहीं है। यूएन द्वारा नामित आतंकवादी सबसे ज्यादा पाकिस्तान में ही हैं। एबटाबाद याद रखें!' गौरतलब है कि आतंकवादी संगठन अल-कायदा के सरगना ओसामा बिन लादेन को 2 मई, 2011 को एबटाबाद में अमेरिकी सुरक्षा बलों ने मार दिया था। पड़ोसी मुल्क लंबे समय तक इस बात को नकारता रहा कि लादेन ने उसके यहां पनाह ली है। गौरतलब है कि 19 नवंबर, 2020 को जम्मू कश्मीर नगरोटा में सुरक्षा बलों के साथ आतंकियों की मुठभेड़ हो गई। इस दौरान चार आतंकी मारे गए थे। घटना की शुरुआती जांच यह बात सामने आई कि हमला करने के लिए भारत में घुसे आतंकी पाकिस्तान से संचालित हो रहे आतंकी संगठन जैश के सदस्य थे। इस आतंकी संगठन पर संयुक्त राष्ट्र समेत कई देशों ने प्रतिबंध लगाया हुआ है। जैश ने पहले भी भारत में कई हमले किए हैं। आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद जब्त किए गए। इससे पता चलता है कि वे काफी तैयारी के साथ आए थे और उनका मकसद केंद्र शासित प्रदेश जम्मू व कश्मीर में शांति प्रक्रिया को नुकसान पहुंचाना था।

Comments


Upcoming News