युवा अब निधि समर्पण के बाद कार सेवा को रहे तैयार : कैलाश चंद्र गर्ग

Khoji NCR
2021-03-01 09:23:39

सोहना,(उमेश गुप्ता): अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर निर्माण में प्रत्येक व्यक्ति के सहयोग को लेकर चलाए गए निधि समर्पण अभियान के बाद निधि समर्पण कमेटी के वरिष्ठ अधिकारी कैलाश चंद्र गर्ग न

कहा कि स्थानीय श्री सनातन धर्मसभा के प्रधान डाक्टर नरेश पाहूजा और उनकी पूरी कैबिनेट व सहयोगी बधाई के पात्र है। जिन्होने आपस में निधि संग्रह कर एक लाख 11 हजार 111 रुपए की धनराशि का चेक उनके माध्यम से भव्य श्रीराम जी के मंदिर निर्माण के लिए दिया है। इससे पूर्व श्री सनातन धर्म राम मंदिर में ’श्रीराम लला हम आएंगे-मंदिर वही बनाएंगे’ के उदघोषों के बीच भव्य श्रीराम जी के मंदिर निर्माण के लिए निधि संग्रह के लिए राष्ट्रचिंतक कैलाश चंद्र गर्ग की अगुवाई में आई टीम का मौजूद श्रद्धालुओं ने फूलमालाएं पहनाकर अभिनंदन किया। देर रात तक वातावरण प्रभु श्रीराम के उदघोषों व जयकारों से गूंजता रहा। इस मौके पर निधि समर्पण कमेटी के वरिष्ठ अधिकारी कैलाश चंद्र गर्ग ने कहा कि युवाओं को अब अयोध्या में बनने वाले राममंदिर में कार सेवा के लिए तैयार रहना चाहिए। किसी भी वक्त बुलावा आ सकता है। वह लोग बहुत ही सौभाग्यशाली होंगे, जो अयोध्या में बनने वाले श्रीराममंदिर में कार सेवा के लिए जाएंगे। उन्होने बताया कि देश का इतिहास इस बात का साक्षी है कि लाखों लोग अयोध्या में श्रीराममंदिर निर्माण के लिए शहीद हो गए। 492 वर्षों तक निरंतर संघर्ष चला। अब जाकर वह शुभ दिन आया है, जब हम अपनी आंखों के सामने मंदिर का निर्माण होते देखने वाले है। उन्होने कहा कि आध्यात्मिक दृष्टि से प्रभु श्रीराम का यह मंदिर पूरी दुनिया के लिए प्रेरणा का केन्द्र होगा, जहां पर सभी वेदों के ऊपर शोध किया जाएगा। ऐसा संग्रहालय बनाया जाएगा, जिसमें देश की सभी भाषाओं में महापुरूषों के बारे में पूरा इतिहास व जानकारी उपलब्ध होगी। विशेष बात ये है कि श्रीराममंदिर निर्माण के लिए कितने वर्षों तक किस तरह संघर्ष चला। इस बारे में भी पूरी जानकारी उपलब्ध होगी। श्री सनातन धर्मसभा के प्रधान डाक्टर नरेश पाहूजा और युवा समाजसेवी विनीत रतड़ा समेत विभिन्न वक्ताओं ने कहा कि मर्यादा पुरूषोतम भगवान श्रीराम के पदचिन्हों पर चलकर ही पूरी दुनिया में शांति की स्थापना की जा सकती है। मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पण अभियान मात्र धन संग्रह के लिए बल्कि मंदिर निर्माण में एक-एक रामभक्त का योगदान हो, इसलिए निधि संग्रह के नाम पर प्रत्येक रामभक्त को श्रीराममंदिर निर्माण से जोड़ा जा रहा है। साथ ही उन्होने यह भी खुलासा किया कि प्रभु श्रीराममंदिर का निर्माण इस तरह किया जा रहा है कि इसका 2 हजार वर्षों तक भी कुछ नही बिगड़ेगा। श्री सनातन धर्मसभा के प्रधान डाक्टर नरेश पाहूजा तथा प्रचारमंत्री विनीत रतड़ा ने कहा कि श्रीराम जी की धर्मनगरी अयोध्या में श्रीराम जी का भव्य मंदिर निर्माण रामभक्तों और पूरे देश के लिए सौभाग्य की बात है। उन्होने कहा कि हमारे भगवान श्रीराम जी ने समाज को जीने को तरीका सिखाया कि किस तरह हम मर्यादाओं में रहकर जीवन को खुशहाली और सुखमय तरीके से जी सकते है। अयोध्या में बनने वाला श्रीराममंदिर पूरे देश के लिए गौरव की बात है। यह मंदिर देश का सबसे बड़ा और ऐतिहासिक भव्य मंदिर होगा। जिससे करोड़ों लोगों की आस्था जुड़ी होगी। उन्होने कहा कि अच्छी बात ये है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी युग में श्रीराम के भक्तों का इंतजार मंदिर निर्माण शुरू होने से खत्म होने वाला है। श्री सनातन धर्मसभा के प्रधान डाक्टर नरेश पाहूजा तथा प्रचारमंत्री विनीत रतड़ा ने बताया कि यह उस मंदिर के लिए किया गया दान है, जिसके लिए 78 बार युद्ध हो चुके है। लाखों हिन्दुओं ने बलिदान दिया है। अबके बाद अगर आप दो-चार करोड़ भी दान करना चाहेंगे तो चाहकर भी दान नहीं कर पाएंगे क्योंकि यह अंतिम तिथि है और संघ की यही कार्यप्रणाली और अनुशासन है। इसकी 10 रुपए की रसीद को आप फ्रेम में जड़वाकर अपने पूजा घर में रख सकते है ताकि दो-चार पीढिय़ों के बाद आपके घर के लोग गर्व से कहेंगे कि हमारे परदादा ने भी श्रीराम मंदिर के लिए दान दिया था। इसकी रसीद हमारे घर में आज भी है। अगर आपके नाती-पोते किसी के घर जाएंगे, उनके ड्राइंगरूम में इन पर्चियों की फोटो फ्रेम टंगी होगी तो आपकी आने वाली पीढिय़ां यह तो नही कहेंगी कि हमारे परदादा ने 492 वर्ष बाद बनने वाले मंदिर के लिए कुछ नही दिया था। उनको भी कुछ करना तो जरूर चाहिए था सभा के अध्यक्ष डाक्टर नरेश पाहूजा व रामभक्त विनीत रतड़ा की माने तो कल संसार भर से लोग उस अद्वितीय मंदिर को देखने आएंगे। वहां दानपात्र में 10 रुपए भी डालेंगे लेकिन मंदिर बनाने के लिए देना और मंदिर बनने के बाद दान देना दो बातें है। जब आप अयोध्या जी जाएंगे तो आपको उस अद्वितीय मंदिर को देखकर अपने उस निर्णय पर कितना गर्व होगा, जब आपने 10 रुपए की रसीद कटवाई थी। संघ अगर चाहता तो दो-चार दिनों में देश-विदेश से हजारों करोड़ रुपए इस मंदिर के लिए जमा कर लेता लेकिन ऐसा ना करके इसने हर हिन्दू को एक अमूल्य अवसर दिया है कि वे भी अपना अंशदान कर सके। --------------------------------- श्रीमान जी, निवेदन है कि राकेश आर्य वाले इस समाचार से संबंधित फोटो क्रमांक 4 पर भेजा गया है। आपसे अनुरोध है कि समाचार के बीच में फोटो को लगाने की मेहरबानी करे। आपकी अति कृपा होगी। राकेश आर्य के डीआईजी पदोन्नत होने पर समर्थकों ने जताई खुशी-बांटे लडडू सोहना,(उमेश गुप्ता): स्थानीय अग्रवालसभा के अध्यक्ष रजनीश अग्रवाल एडवोकेट, आर्यसमाज के प्रधान महेश आर्य, प्रमुख कारोबारी लाला सोहनलाल गर्ग, अग्रवालसभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष उमेश अग्रवाल, व्यापारमंडल संघ के उपाध्यक्ष रोहित गर्ग, युवा समाजसेवी प्रदीप गर्ग, युवा समाजसेवी विकास गोयल, श्री शांति सागर कन्या महाविद्यालय प्रबंधन समिति चेयरमैन और जैन समाज के प्रमुख समाजसेवी तथा भाजपा के वरिष्ठ नेता राकेश जैन ने वर्ष-2007 के बैच वाले आईपीएस अधिकारी राकेश आर्य को डीआईजी पदोन्नति होने पर बधाई दी है और उन्हे अग्रवाल समाज का गौरव बताया है। साथ ही कहा है कि अन्य अधिकारियों को भी पदोन्नति हुए डीआईजी राकेश आर्य से प्रेरणा लेनी चाहिए। जाहिर है कि कोई भी अधिकारी पूरी ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा और सजगता के साथ अपने दायित्व को ईमानदारी से निभाए तो उसे ना केवल विभाग व समाज में सम्मान मिलता है बल्कि पदोन्नति होने पर उसका मान भी बढ़ता है। स्थानीय अग्रवालसभा के अध्यक्ष रजनीश अग्रवाल एडवोकेट, पूर्व अध्यक्ष सेठ विजय अग्रवाल तथा सेठ सुभाष बंसल ने डीआईजी पदोन्नति हुए राकेश आर्य को बधाई देते हुए कहा कि सोहना से अग्रवाल समाज का एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही उन्हे मिलेगा और अपने हाथों से मिठाई खिलाकर बधाई देगा। उपरोक्त लोगों ने इस बात पर भी खुशी जताई कि खुद प्रदेश के मुखिया यानि मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने अपने हाथों से पदोन्नति पाने वाले राकेश आर्य को बैज लगाकर उनके प्रति अपने लगाव को प्रदर्शित किया है। स्थानीय अग्रवालसभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने डीआईजी पदोन्नति हुए राकेश आर्य को बधाई देते हुए कहा है कि राकेश आर्य ने अपने परिजनों ही नही और झिरकाफिरोजपुर समेत मेवात की शान में चार चांद लगाए है। बिल्कुल साफ छवि के राकेश आर्य हरियाणा पुलिस में इस मुकाम पर पहुंचने वाले मेवात के पहले आला पुलिस अधिकारी है। वह जल्द ही अपने समाज और गौभक्तों की टीम के साथ डीआईजी पदोन्नति हुए राकेश आर्य से मिलकर क्षेत्र का नाम रोशन करने पर अपने हाथों से मिठाई खिलाकर बधाई देंगे।

Comments


Upcoming News