चीन में मीडिया की कम गई है आजादी, विदेशी पत्रकारों का दावा

Khoji NCR
2021-03-01 07:57:08

बीजिंग,। चीन (China) ने कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए अनेकों कदम उठाए। इस क्रम में यहां काम करने वाली विदेशी मीडिया पर रोक लगा दी गई। 2020 में विदेशी रिपोर्टरों के चीन में प्रवेश पर रोक लगा दी ग

। इससे यहां की मीडिया की आजादी प्रभावित हुई। मीडिया की देश में स्थिति को देकर चीन में विदेशी मीडिया के संस्थान (FCCC) ने सोमवार को यह जानकारी दी। लगातार तीसरे साल किसी पत्रकार ने समूह को जानकारी नहीं दी कि काम करने की व्यवस्था में सुधार हुआ, FCCC ने एक वार्षिक रिपोर्ट में यह जानकारी दी। बता दें कि यह सर्वे 150 रेस्पांस पर आधारित है। गत सितंबर माह में ऑस्ट्रेलिया ने अपने विदेशी रिपोर्टरों को चीन छोड़ने में मदद की थी। उस वक्त 2016 से 2018 तक ऑस्ट्रेलिया के न्यूज नेटवर्क एबीसी के चीन ब्यूरो प्रमुख रहे मैथ्यू कार्नी ने एक लेख में बताया कि चीन में मीडिया बिल्कुल स्वतंत्र नहीं है और वहां पर मौजूद प्रत्येक विदेशी पत्रकार की निगरानी की जाती है। लेख में उन्होंने चीन में रहने के दौरान वहां के सरकारी अधिकारियों द्वारा प्रताड़ित किए जाने का भी जिक्र किया है। चीनी अधिकारियों द्वारा तीन महीने तक प्रताड़ित किए जाने के बाद परिवार सहित ऑस्ट्रेलिया लौटे कार्नी ने बताया कि उन पर निगरानी रखने का काम वर्ष 2018 में शुरू हुआ। सबसे पहले सेंट्रल साइबर अफेयर्स कमीशन से एक व्यक्ति का फोन आया। उसने बताया कि जिस तरह की उनके द्वारा रिपोर्टिग की जा रही है, वह चीन के नियमों के विरुद्ध है। इससे देश की सुरक्षा और राष्ट्रीय गौरव को क्षति पहुंच रही है।

Comments


Upcoming News