पवित्रा पुनिया और एजाज खान के रिश्ते पर सवाल खड़े करने वालों पर भड़की एक्ट्रेस, कहा- 'लोगों के अप्रूवल की जरूरत नहीं...'

Khoji NCR
2021-03-01 07:41:16

नई दिल्ली, । सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 14 में टीवी अभिनेत्री पवित्रा पुनिया और अभिनेता एजाज खान ने हिस्सा लिया था। शो में रहते हुए इन दोनों ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं। इतना ही नहीं पवित्र

ा पुनिया और एजाज खान को बिग बॉस 14 के घर में एक-दूसरे से प्यार भी हो गया। अब शो से निकलने के बाद भी यह दोनों खुलकर एक-दूसरे से अपने प्यार का इजहार कर चुके हैं। साथ ही अपने रिश्ते पर भी खुलकर बात करते रहते हैं। वहीं कुछ लोगों का मानना है कि पवित्रा पुनिया और एजाज खान सुर्खियों में बने रहने के लिए एक-दूसरे से प्यार का नाटक कर रहे हैं। अपने इन आलोचकों को अब पवित्रा पुनिया ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें अपने रिश्ते को बताने के लिए हेटर्स की अप्रूवल की जरूरत नहीं हैं। यह बात पवित्रा पुनिया ने सोशल मीडिया पर कही है। अभिनेत्री ने अपने ट्विटर अकाउंट पर उनके और एजाज खान के रिश्ते की आलोचना करने वालों के लिए लिखा, 'डीयर ट्रोलर्स... मैं आपसे प्रार्थना करती हूं कि आप मेरे और एजाज खान के रिश्ते के बारे में अफवाहें फैलानी बंद कर दें। यह सच है कि हम दोनों एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं। मुझे और एजाज खान को आप लोगों के अप्रूवल की कोई जरूरत नहीं है। हेटर्स मेरे और एजाज खान के रिश्ते के बारे में बात न करे तो ही अच्छा होगा।' सोशल मीडिया पर पवित्रा पुनिया का यह ट्वीट खूब वायरल हो रहा है। उनके और एजाज खान के फैंस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। आपको बता दें कि एजाज खान और पवित्रा पुनिया अक्सर अपने रिश्ते के बारे में मीडिया से बात करते रहते हैं। वह जल्द शादी करने वाले हैं। इस बात का खुलासा एजाज खान और पवित्रा पुनिया ने हाल ही में अंग्रेजी वेबसाइट टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में किया है। पवित्र पुनिया ने एजाज खान से अपने प्यार का इजहार करते हुए कहा, 'मेरा मानना है कि प्यार बेहद खूबसूरत एहसास होता है। हम दोनों इसका एहसास करते हैं। हम दोनों बिग बॉस के घर में लड़ाई करते थे। बावजूद इसके हमारे अंदर एक-दूसरे के लिए फीलिंग थी। अब घर से बाहर आने के बाद भी हम दोनों ने एक-दूसरे से अपने फीलिंग का इजहार किया है'। वहीं एजाज खान ने कहा, 'मैंने अपनी फीलिंग का इजहार बिग बॉस के घर में ही कर दिया था। इसके लिए प्यार है। इसको मैंने घर से बाहर आने के बाद भी स्वीकार किया है।' अपनी शादी को लेकर भी एजाज खान और पवित्र पुनिया ने बात की। एजाज ने कहा, 'शादी के लिए अभी बहुत सारे पापड़ बेलने हैं। इंशाअल्लाह शादी होगी और बहुत सही वक्त पर होगी। अगर सब कुछ ठीक रहा तो पवित्रा और मैं इस साल शादी कर लेंगे। अभी हमारे घरवाले बहुत फैले हुए हैं। पहले उन्हें समेट लें फिर शादी के बारे में सोचेंगे'। वहीं पवित्रा पुनिया ने एजाज के साथ शादी करने को लेकर कहा है, 'बहुत जल्द चीजें होंगी। हम अपने भविष्य की भविष्यवाणी नहीं कर सकते हैं, लेकिन हम भविष्य के बारे में आशा और इच्छा रख सकते हैं।'

Comments


Upcoming News