नई दिल्ली, । बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस नीनी गुप्ता की तरह ही उनकी बेटी मसाबा गुप्ता भी हमेशा सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। मसाबा एक फैमस फैशन डिजाइनर हैं। मसाबा कई बार अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर
लाइम लाइट में आ चुकी हैं। बीते दिनों वो जहां अपने तलाक को लेकर सुर्खियों में रही हैं। वहीं अब मसाबा अपने एक इंटरव्यू की वजह से चर्चा में हैं। मसाबा ने बताया कि किस तरह बचपन में उनके रंग और माता-पिता के रिश्ते के चलते उन्हें भेदभाव सहना पड़ता था। मसाबा गुप्ता ने हाल ही में पत्रकार बरखा दत्त के साथ मोजो स्टोरी में अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में कई बातों का खुलासा किया। उन्होंने बताया, 'मुझे कई बार न सिर्फ अपने रंग को लेकर बल्कि अपने माता- पिता के रिश्ते को लेकर बहुत कुछ सुनना पड़ा। मैं अपनी एक फ्रेंड से जब कभी ये पूछती कि मुझे क्या पहनना चाहिए तो वो हमेशा मेरे रंग का मुद्दा उठाती थी। मुझे आज भी याद है कि मुझे भद्दे नामों से बुलाया जाता था। वहीं कई लड़के मुझे ऐसे-ऐसे अश्लील बाते बोलते थे कि मुझे उनका मतलब तक पता नहीं होता था। फिर मैं अपनी मां से उन शब्दों का मतलब पूछती थी। मेरी मां ने मुझे एक किताब की मदद से मुझे समझाया। उन्होंने मुझे कहा कि मैं इन चीजों के लिए तैयार रहूं।' मसाबा ने इसी बातची में आगे बताया, 'मैंने स्कूल में प्रोफेशनल टेनिस खेला था। वहीं मैं जब मैं स्टेट के लिए खेल रही थी तो मुझे क्लास में देर से आने की इजाजत थी। वहीं जब मैं क्लास में पहुंचती तो क्लास में कुछ लड़के मेरा बैग खोलेंते और मेरे इनरवियर्स निकालकर अभद्र व्यवहार करते हैं। यही नहीं वो मेरी शॉर्ट्स का मजाक उड़ाते थे क्योंकि मैं एक बड़ी लड़की थी। वो कहते थे कि मेरे रंग के चलते ये ब्लैक होगी।' आपको बता दें कि मसाबा गुप्ता एक्ट्रेस नीना गु्प्ता और वेस्ट इंडीज के पूर्व क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स की बेटी हैं। नीना और रिचर्ड्स दोनों लंबे समय तक रिलेशनशिप में थे लेकिन शादी नहीं की। वहीं रिलेशनशिप में रहते हुए नीना प्रेग्नेंट हो गईं थीं और मसाबा को जन्म दिया। उन्होंने अकेले ही अपनी बेटी मसाबा की परवरिश की।
Comments