सोहना,(उमेश गुप्ता): यहां पर धर्मक्षेत्र में अपनी विशिष्ठ पहचान रखने वाले पंडित रमेश शास्त्री की माने तो स्थानीय ऐतिहासिक गर्मचश्मा श्रीशिवकुंड प्रांगण में 108 सुंदरकांड पाठ का आयोजन होगा। श
री सुंदरकांड पाठ श्रद्धालुओं के सहयोग से प्रत्येक मंगलवार को आयोजित किया जाएगा। जिसकी जल्द ही रूपरेखा तैयार कर आयोजन को अंतिम रूप दिया जाएगा ताकि लोगों में धर्म के प्रति भावना बढ़े। पंडित रमेश शास्त्री ने कहा कि धर्म की जड़ सदा हरी होती है। जो आदमी जितना धर्म-कर्म करता है, सामाजिक-रचनात्मक कार्यों में आगे रहता है, पुण्य लाभ कमाता है, प्रभु जगत में ऐसे में ऐसे दानवीर व श्रद्धालु लोगों की यश व कीर्ति और ज्यादा बढ़ाते है। इसलिए जरूरी है कि सभी व्यक्ति धर्म-कर्म में रूचि ले ताकि उनका जीवन गलत रास्ते की तरफ ना भटके।
Comments