विदेश भेजने के नाम पर 1 लाख 10 हजार रुपये की धोखाधडी करने का एक आरोपी गिरफ्तार।

Khoji NCR
2021-02-28 09:45:22

जिला पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर 1 लाख 10 हजार रुपये की धोखाधडी करने का एक आरोपी गिरफ्तार। थाना कृष्णा गेट पुलिस ने विदेश मलेशिया भेजने के नाम पर 1 लाख 10 हजार रुपये की धोखाधडी करने का एक आरोपी अ

ीक दत्त उर्फ सन्नी पुत्र अशोक कुमार वासी एडजोइनिंग लिजत पापड फैक्टरी साहनेवाल पंजाब हाल किरायेदार रामनगर साहनेवाल पंजाब को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। यह जानकारी उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) कुरुक्षेत्र, श्री सुभाषचंद्र ने दी। यह जानकारी देते हुए श्री सुभाषचंद्र ने बताया कि दिनांक 07 अक्तुबर 2019 को अमृतपाल सिंह पुत्र मोर सिंह वासी ज्योतिनगर कुरुक्षेत्र ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि वह कम्यूटर सैन्टर में कम्पयूटर सीखने के लिये जाता था । संदीप कौर वासी कुरूक्षेत्र भी वहां कम्पयूटर सीखने के लिए आती थी। उस दौरान उसकी जान पहचान संदीप कौर से हो गई । कुछ दिनों बाद संदीप कौर अचानक विदेश अमेरिका चली गई। उसने उसके पास विदेश से फोन करके बताया कि जिस एजेन्ट ने उसे बाहर भेजा है वह उसका खास जानकार है। वह अपने भाई गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी का भी बाहर विदेश जाने के लिए वीजा लगवा रही है। अगर वह भी विदेश जाना चाहता है तो कम से कम पैसों में वीजा लगवा देगी । वह उसकी बातों में आ गया। वह उसके भाई गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी से मिला । उसके भाई ने फोन पर उसकी बात एजेन्ट से करवाई। एजैन्ट ने उसको कहा कि वह उसको पासपोर्ट, अन्य दस्तावेज तथा 80 हजार रूपये भेज दे । उसने दुबारा संदीप कौर से बात की। जिसने कहा कि एजेन्ट उसका जानकार है और वह उसको भी उससे मिलवा देगी। जिसके बाद उसने पासपोर्ट, अन्य दस्तावेज तथा कुल 1 लाख 10 हजार रुपये एजेन्ट को दे दिये । कुछ समय बीतने के बाद जब उसने वीजा बारे बात की तो उन्होंने लारे लगाने शुरू कर दिये और न तो उसके पैसे दिये न ही वीजा लगवाया । फिर उन्होंने उसे 80 हजार रुपये का एजेन्ट का चैक दे दिया। उसने खाता में चैक लगाया तो दोषी द्वारा दिया हुआ चैक बैंक से डिशओनर हो गया । उसके बाद वह कई बार दोषी के घर गया तो दोषी लारे लगाते रहे कि वह उसके पैसे दे देंगे। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच उप निरीक्षक महेन्द्र सिंह को सौंपी गई। उसके बाद मामले की जांच सहायक उप निरीक्षक शमशेर सिंह को सौंपी गई । सहायक उप निरीक्षक शमशेर सिंह ने आरोपी को गिरफ्तार करके माननीय अदालत में पेश किया। अदालत के आदेश से आरोपी को 01 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया । जांच जारी है।

Comments


Upcoming News